Tamil Nadu: तमिलनाडु में 60 से अधिक साल वाले शिक्षकों समेत 25 हजार सरकारी कर्मचारी आज रिटायर हो रहे हैं. तमिलनाडु में सिविल सेवकों के लिए रिटायरमेंट की उम्र 58 साल थी. कोरोना काल के चलते इनकी संख्या बढ़ गई और अब ये 25 हजार तक जा पहुंची.
दरअसल, कोरोना काल में सरकारी राजस्व कम हो गया था और रिटायरमेंट लेने वाले लोगों को पेंशन लाभ देने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं बचा था जिस कारण रिटायरमेंट की उम्र सीमा मई 2020 में 58 से बढ़ाकर 59 कर दी गई थी और फिर बाद में एक साल और बढ़ाकर 60 साल कर दी. वहीं, अब सरकार के इस फैसले की जमकर आलोचना हो रही है.
सरकारी पदों पर वैकेंसी की संख्या में इजाफा
आज शिक्षकों समेत 25 हजार सरकारी कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं. इन लोगों में 2000 शिक्षक हैं तो वही 23 हजार सिविल सेवक हैं. वहीं, इस कारण सरकारी पदों पर वैकेंसी की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है.
5 लाख से ज्यादा वैकेंसी हैं- वित्त मंत्री
तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल तयागराजन ने बीते साल मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, प्रदेश में सरकारी विभागों में 14 से 15 लाख नौकरी के रिक्त पद हैं लेकिन केवल 9 लाख कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जगह खाली है जिसे भरने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है. पलानीवेल तयागराजन के मुताबिक, तमिलनाडु में इस वक्त 5 लाख से ज्यादा वैकेंसी हैं.
यह भी पढ़ें.
Singer KK Death: कोलकाता में सिंगर केके का निधन, कंसर्ट के बाद पड़ा दिल का दौरा