Krishnakumar Kunnath Died: मशहूर सिंगर केके (कृष्णकुमार कुन्नथ) का मंगलवार को कोलकाता में निधन हो गया. एक कंसर्ट में करीब एक घंटे तक गाने के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो उन्होंने स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत की. इसके बाद गायक को कोलकाता के CMRI हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 


अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''केके को रात करीब 10 बजे अस्पताल लाया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम उनका उपचार नहीं कर सके.'' केके 53 साल के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. केके ने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए.


विवेकानंद कॉलेज की तरफ से नजरुल मंच में एक समारोह का आयोजन किया गया था. उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी. इस कंसर्ट में उन्होंने ''हम रहे या ना रहें कल, कल याद आएंगे ये पल...'' जैसे गाने गाए.






केके के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ की असमय मृत्यु की खबर सुनकर दुखी हूं. उनके गीतों में व्यापक भाव प्रदर्शित होते हैं. हम उन्हें सदैव उनके गीतों के माध्यम से याद करेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.''






अभिनेता अक्षय कुमार, सिंगर अरमान मलिक, अभिनेत्री सोनल चौहान और मुनमुन दत्ता समेत कई हस्तियों ने केके के निधन पर दुख जताया है. अरमान ने कहा कि हम विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि केके सर नहीं रहे. 






मशहूर गायक केके ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली समेत कई भाषाओं के गीतों को अपनी आवाज दी थी. 


'हम रहे या ना रहें याद आएंगे ये पल...', मौत से कुछ देर पहले ही Singer KK ने गाया था ये गाना | Video


Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा में दिलचस्प हुई लड़ाई, क्रॉस वोटिंग के डर से कांग्रेस उठा सकती है ये कदम