Sidhu Moose Wala Cremation: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) का मंगलवार को मानसा जिले में उनके पैतृक गांव मूसा (Musa Village) में अंतिम संस्कार किया गया. जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. सिद्धू मूसेवाला (28) की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गायक की पार्थिव देह को मंगलवार सुबह मानसा सरकारी अस्पताल से कड़ी सुरक्षा के बीच मूसा गांव में स्थित उनके घर लाया गया. मानसा (Mansa) अस्पताल में उनका पोस्टमॉर्टम किया गया था. मूसेवाला के घर में उनकी पार्थिव देह के पास बैठे उनके माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मूसेवाला की मां को उनके पिता को ढाढस बंधाते हुए देखा गया.


वहीं अपने पसंदीदा गायक की अंतिम झलक पाने के लिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और चंडीगढ़ समेत अनेक जगहों से बड़ी संख्या में लोग आये थे. अंतिम संस्कार के लिए मूसेवाला को दूल्हे की तरह सजाया गया था. राज्य में अविवाहित नौजवान की मृत्यु पर इस तरह की रिवाज है. मूसेवाला की मां ने उनके बाल संवारे तो पिता ने उनके सिर पर सेहरा के साथ लाल रंग की पगड़ी बांधी. सिद्धू मूसेवाला की 6 महीने में बाद शादी होने वाली थी. बताया जा रहा है कि अक्टूबर में सिद्धू की शादी तय थी. जिस लड़की से उनकी शादी होनी थी, उनका भी रो रोकर बुरा हाल है. 




पसंदीदा ट्रैक्टर पर निकली अंतिम यात्रा


मूसेवाला की अंतिम यात्रा के लिए उनके पसंदीदा ट्रैक्टर (Tractor) को फूलों से सजाया गया और इस पर मूसेवाला को उनके परिवार के एक खेत तक अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. इसी ट्रैक्टर पर मूसेवाला ने अपने अनेक गानों की शूटिंग की थी. चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच भी लोग मूसेवाला की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और इस दौरान उनके माता-पिता हाथ जोड़कर ट्रैक्टर पर खड़े थे. अंतिम यात्रा में शामिल हुए मूसेवाला के कुछ प्रशंसकों ने उनकी तस्वीर वाली टीशर्ट पहन रखी थी. 




गमगीन लोगों को देखकर पिता ने उतार दी पगड़ी


मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बड़ी संख्या में गमगीन लोगों को देखकर अपनी पगड़ी तक उतार दी. अंतिम यात्रा में कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग भी उपस्थित थे. इससे पहले कांग्रेस नेता सुखजिंदर रंधावा, भाजपा नेता अश्विनी शर्मा, सुभाष शर्मा और राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. गायक के आवास पर और अंत्येष्टि स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. इस दौरान कुछ लोग मूसेवाला की तारीफ करते और नारे लगाते दिखे तो कुछ लोगों ने उनकी सुरक्षा वापस लिये जाने पर पंजाब पुलिस के प्रति नाराजगी जताई. 




रविवार को हुई थी हत्या


बता दें कि, शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की रविवार को पंजाब (Punjab) के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमले के समय वह अपनी थार जीप से यात्रा कर रहे थे. गाड़ी में उनके साथ सवार उनका एक रिश्तेदार और एक दोस्त इस हमले में घायल हो गये थे. मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा (Mansa) से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था. लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय सिंगला से उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था. पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद उनकी हत्या हुई. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग ने ली है. 


ये भी पढ़ें- 


Free Electricity Connection: विस्थापित कश्मीरी पंडितों की दुकानों को मिलेगा फ्री बिजली कनेक्शन, दिल्ली सरकार का फैसला 


Monkeypox Guidelines: मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे के बीच केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स, जानें राज्यों से क्या कुछ कहा?