Election 2024: मोदी सरकार (Modi Government) के आठ साल पूरा होते ही BJP लोकसभा के चुनावी मोड (Election Mode) में आ गई है. इसके लिए बीजेपी (BJP) ने देश की 144 ऐसी लोकसभा सीटों का चयन किया है. जहां लोकसभा प्रवास योजना (Loksabha Scheme) के तहत केंद्र सरकार के मंत्री प्रवास करेंगे. ये वो सीटें जिनमे बीजेपी 2019 लोकसभा चुनाव में बहुत ही कम अंतराल से हारी थी. इस प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी, समाज के अलग अलग वर्गों से संपर्क करेंगे, और प्रेस कांफ्रेस करेंगे. बीजेपी की बैठक में नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के आठ साल पूरे होने पर केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने, खासकर योजनाओं के लाभार्थियों तक बीजेपी सीधे पहुंच बनाएगी.


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) पार्टी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों की बैठक भाषाओं का लाभ ले रहे हैं, जहां 2024 लोकसभा (Loksabha 2024) चुनाव की तैयारियों के लिए रणनीति बनाई गई. इसके लिए लोकसभा प्रवास योजना बनायी गयी, जिसके जरिये बीजेपी देश भर के 144 महत्वपूर्ण लोकसभा सीटों पर पार्टी को मजबूत करेगी. बैठक में तय हुआ की इन 144 लोकसभा और उनके अंतर्गत आने वाले विधान सभाओं से चुनावी रूप से महत्वपूर्ण सूचनाएं इकट्ठी की जाएगी, जिसमें जाति, आर्थिक स्थिति, युवा, महिला , गरीब जैसे विषयों की समग्र जानकारी इकठ्ठा की जाएगी. 


144 चिन्हित लोकसभा सीटों को मजबूती पर काम
इसके साथ ही जिन बूथों पर बीजेपी को बीते लोकसभा और सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में हार मिली उनको मजबूत करने केलिए काम होगा. साथ ही वहां के लोकल और पॉलिटिकल मामलों की जानकारी इकठ्ठा कर 144 चिन्हित लोकसभा सीटों पर बीजेपी की स्थिति मजबूत करने का रोडमैप तैयार किया जायेगा. इसके लिए बीजेपी नए नेताओं जिम्मेदारी देने जा रही है. नई व्यवस्था के तहत इन 144 लोकसभा सीटों और उनके विधान सभाओं में अगले 18 महीनों में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने लोकसभा प्रवास अभियान शुरू किया जायेगा


इसमें तीन समितियां होंगी


1- केंद्रीय समिति
2- प्रदेश समिति
3- कलस्टर समिति


केंद्रीय समिति में राष्ट्रीय स्तर के नेता होंगे. जो केंद्रीय मंत्रियों की लोकसभा सीटों पर होने वाले प्रवास, प्रदेश टीमों के साथ समन्वय, कलस्टर प्रभारियों की नियुक्ति, निगरानी और स्थानीय समस्याओं के निस्तारण का काम करेगी. लोकसभा स्तर पर पार्टी ने कुछ नियुक्तियां करने का निर्णय लिया है. लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक, पूर्णकालिक कार्यकरता, सोशल मिडिया टीम, मिडिया टीम, कानूनी टीम, केंद्र सरकार की 12 योजनाओं के लिए टीम का गठन होगा.


प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रमों का आयोजन
इस इस दौरान लोकसभा प्रभास योजना के अंतर्गत बूथ स्तर पर सदस्यता सूची को सत्यापित करना बूथ स्तर पर 20 नए सदस्य बनाना, बूथों की श्रेणी का निर्धारण, स्मार्ट फोन का उपयोग करने वालों की सूची तैयार करना, मोटरसाइकिल धारकों की सूची तैयार करना, पंचायत और बूथ स्तर पर व्हाट्सप्प ग्रुप का गठन करना, संघ से जुड़े लोकल संगठनों के अनुआयी की सूची बनाना, स्थानीय प्रभावी व्यक्तियों की सूची तैयार करना, बूथ स्तर पर लाभार्थीयों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन करना और प्रत्येक बूथ पर 6 ऐसे कार्यक्रम का आयोजन जो बीजेपी और केंद्र सरकार के पक्ष में हो. इसके आलावा सोशल मीडिया टीम को लोकसभा स्तर पर सुचारु रूप सोशल मीडिया हैण्डल तैयार करने की जिम्मेदारी होगी. जिसमे कम से कम 50 हजार फॉलोवर होना सुनिश्चित किया जायेगा.


लोकसभा चुनाव तक जारी रहेंगे ये कार्यक्रम
लोकसभा प्रवास योजना के तहत पार्टी ने तय किया है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, कालेज कि लड़कियां, सेल्फ हेल्प ग्रुप और धार्मिक व्यक्तियों को विशेष रूप से जोड़ा जायेगा, इसके लिए हफ्ते में कम से कम एक बार इनके साथ बैठक की जाएगी. इसके आलावा 6 घरों तक केंद्रीय नेताओं के पहुंचने की योजना है, जिसमे 2 कार्यकर्तओं के घर, दो शुभचिंतको के घर और दो विरोधी दल के कार्यकर्ता के घर नियमित रूप से संपर्क करना है. ये प्रक्रिया 2024 के लोकसभा चुनाव तक जारी रखा जायेगा. ये कम पूर्णकालिक कार्यकरता करेंगे. लोकसभा प्रवास योजना के तहत प्रत्येक केंद्रीय मंत्री को संबंधित लोकसभा क्षेत्र में 3 दिन का प्रवास करना होगा. लोकसभा प्रवास योजना के दौरान केंद्र के सरकार के मंत्री प्रेस कांफ्रेस कर केंद्र सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी देंगे. प्रवास के दौरान कोविड से मरने वाले कार्यकर्ताओ के परिवार से मुलाकात करेंगे. प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री नव मतदाताओं से संवाद करेंगे.


यह भी पढ़ेः


क्यों कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेज रही समाजवादी पार्टी? RJD और JMM भी थी तैयार, जानें इनसाइड स्टोरी


UP: यूपी विधानसभा में SP के 17 विधायकों की बदली गई सीट, शिवपाल यादव ने की ये मांग


NIA ने कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को सजा-ए-मौत दिए जाने का अनुरोध किया