Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना व‍िधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की 119 सीटों पर 30 नवंबर को चुनाव होंगे. राज्‍य की सभी सीटों पर सत्तारूढ़ दल भारतीय राष्‍ट्रीय सम‍ित‍ि (बीआरएस) और असदुद्दीन औवेसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) म‍िलकर चुनाव लड़ रही हैं. एआईएमआईएम कुल 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और पार्टी ने दावा क‍िया है कि वो सभी सीटों पर जीत हास‍िल करेगी. 


एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने रविवार (5 नवंबर) को विश्वास जताया कि एआईएमआईएम उन सभी 9 सीटों पर जीत का परचम लहराएगी, ज‍िन पर उसने अपने उम्‍मीदवार उतारे हैं. अकबरुद्दीन खुद चंद्रयानगुट्टा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. 


पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन औवेसी ने भी भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बीआरएस एक बार फिर अच्छे बहुमत के साथ आगामी चुनाव जीतेगी. अकबरुद्दीन, असदुद्दीन औवेसी के छोटे भाई हैं. 


अकबरुद्दीन ओवैसी 1999 से जीत रहे चंद्रायनगुट्टा सीट से चुनाव 


खास बात यह है क‍ि अकबरुद्दीन ओवैसी साल 1999 से चंद्रायनगुट्टा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं. इसके चलते चंद्रायनगुट्टा व‍िधानसभा उनकी परंपरागत सीट मानी जाती है ज‍िससे वह लगातार छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं. उन्‍होंने यह भी कहा कि उनका प्रचार अभ‍ियान शुरू हो गया है और मुझे विश्वास है कि लोग मेरा समर्थन करेंगे. 


'एआईएमआईएम पर लोग भरोसा जताएंगे और जिताएंगे' 
 
पार्टी के नेता अकबरुद्दीन ने यह भी उम्मीद जताई क‍ि हम उन सभी सीटों पर जीतेंगे, जहां पर हम चुनाव लड़ रहे हैं. उन्‍होंने यह भी कहा कि लोग उन पर भरोसा जताएंगे और हमें चुनेंगे. उन्‍होंने थर्ड फ्रंट होने की बात भी कही. इसको लेकर पार्टी अध्‍यक्ष पहले ही कह भी कह चुके हैं. तेलंगाना में क्‍या हो रहा है, सबको सब कुछ नजर आ रहा है.  


2018 में एआईएमआईएम ने जीतीं थी राज्‍य की 7 सीटें
  
अकबरुद्दीन ने कहा, मुझे यकीन है कि बीआरएस फिर से अच्छे बहुमत के साथ वापस आएगी. असदुद्दीन ओवैसी पहले ही लोगों से अपील कर चुके हैं क‍ि जहां भी एआईएमआईएम उम्मीदवार चुनाव लड़ें, उनको वोट दें और बाकी सीटों पर बीआरएस को वोट दें. प‍िछले 2018 के तेलंगाना व‍िधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने 7 सीटें जीतीं थीं.  


मोहम्मद अजहरुद्दीन के सामने एआईएमआईएम लड़ेगी


इस बीच देखा जाए तो एआईएमआईएम इस बार प‍िछले चुनाव के मुकाबले 2 सीटों पर ज्‍यादा चुनाव लड़ रही है ज‍िसमें राजेंद्रनगर और जुबली हिल्स सीट शाम‍िल है. कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को जुबली हिल्स सीट से उम्मीदवार उतारा है. इस पर कांग्रेस में बगावत भी हो गई थी. कई नेता पार्टी छोड़कर बीआरएस में भी चले गए. 


यह भी पढ़ें:   तेलगांना में असदुद्दीन ओवैसी का ऐलान, 'AIMIM 9 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव'