K Annamalai On IPL: चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार (29 मई) को गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया. जिसके बाद तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई ने सीएसके की जीत को लेकर रिएक्शन दिया. अन्नामलाई ने मंगलवार (30 मई) को टीम को बधाई देते हुए कहा कि इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर प्लेयर रवींद्र जडेजा बीजेपी कार्यकर्ता हैं.


अन्नामलाई का यह रिएक्शन सीएसके के पांचवी बार आईपीएल खिताब जीतने के एक दिन बाद आया है. तमिलनाडु बीजेपी नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जडेजा एक बीजेपी कार्यकर्ता हैं. उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की विधायक हैं और वह एक गुजराती हैं. अन्नामलाई ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता जडेजा ने ही सीएसके को जीत दिलाई है.


सीएसके के पास ज्यादा है तमिल प्लेयर
अन्नामलाई का रिएक्शन कुछ सोशल मीडिया पोस्टों पर आया है, जिसमें सीएसके की जीत को गुजरात मॉडल पर द्रविड़ियन मॉडल की जीत के रूप में पेश करते हुए बीजेपी पर तंज किया गया था. बीजेपी चीफ ने ये ट्वीट तमिल भाषा में किया. अन्नामलाई ने एक प्राइवेट टीवी चैनल के एंकर से बात करते हुए कहा कि हालांकि उन्हें गर्व है कि सीएसके ने गेम जीता इसके साथ ही लोगों को गुजरात टाइटंस का भी जश्न मनाना चाहिए, क्योंकि सीएसके के पास ज्यादा तमिल प्लेयर है.



धोनी की वजह से टीम की जीत का मनाते हैं जश्न
उन्होंने कहा कि सीएसके में कोई तमिल नहीं खेला, लेकिन हम अभी भी एमएस धोनी की वजह से टीम की जीत का जश्न मनाते है. हमें इस बात पर गर्व है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीम के लिए अच्छे रन बनाए. हालांकि यह बात अभी स्पष्ट नहीं है कि जडेजा ऑफिशल बीजेपी में शामिल हुए है या नहीं. जडेजा ने 2019 में बीजेपी को अपना समर्थन दिया था.


नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था आईपीएल फाइनल
आईपीएल 2023 का फाइनल 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था. मैच में पहले बैटिंग गुजरात टाइटंस ने की थी, जिसमें उन्होंने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए थे. टीम के लिए तमिलनाडु के बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 47 गेंदों में 96 रन बनाए. हालांकि बारिश की वजह से मैच को 15 ओवर का कर दिया, जिसके वजह से सीएसके को 15 ओवर में 171 रन बनाने का टारगेट दिया गया. 


ये भी पढ़ें:


पठान फिल्म विवाद पर असम CM हिमंता बिस्व सरमा का बड़ा बयान, कहा- कौन हैं शाहरुख खान, मैं नहीं जानता