BJP Allegation On MK Stalin : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और दिल्ली पुलिस ने करीब 2000 करोड़ के इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट के एक मामले में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के पूर्व पदाधिकारी जाफर सादिक को गिरफ्तार किया है. जाफर एक तमिल फिल्म प्रॉड्यूसर भी है और कई फिल्मों को प्रॉड्यूस कर चुका है. 


जाफर सादिक ने एनसीबी को पूछताछ में बताया है कि उसने डीएमके के मंत्री उदयनिधि स्टालिन को सात लाख रुपये दिए थे. अब बीजेपी ने दावा किया है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की बहू ने उसकी फिल्म में निर्देशन किया है.


क्या है बीजेपी का आरोप? 


बीजेपी महिला मोर्चा प्रमुख वनथी श्रीनिवासन ने स्टालिन पर निशाना साधते  हुए कहा, "मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की बहू किरुथिगा उदयनिधि ने जाफर सादिक द्वारा निर्मित एक फिल्म का निर्देशन किया है. उनके सभी सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि वह (जाफर) एम के स्टालिन के बेटे व तमिलनाडु के खेल मंत्री (उदयनिधि स्टालिन) के कितने करीब थे." उन्होंने दावा किया कि सादिक ने अपने कथित ड्रग्स कारोबार के लिए अपने राजनीतिक संबंधों का इस्तेमाल किया.


उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि सत्तारूढ़ पार्टी (डीएमके) का पदाधिकारी रहते हुए उसने पुलिस के साथ एक बहुत मजबूत नेटवर्क विकसित किया. एक तस्वीर में, डीजीपी इस आरोपी को किसी प्रकार का पुरस्कार देते हुए दिखाई दे रहे हैं."


इंडिया गठबंधन से भी पूछे सवाल
बीजेपी नेता टॉम वडक्कन ने DMK सरकार को ड्रग्स मार्केटिंग कजगम कहा हैं. उन्होंने कहा, "स्टालिन एंड कंपनी ने (तमिलनाडु में) डीएमके सरकार को ड्रग्स मार्केटिंग कज़गम में बदल दिया है." टॉम वड्डकन ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी तमिलनाडु में इसी तरह का बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं?" 


उदयानिधि को दे चुका है रुपये


 बता दें कि एनसीबी की पूछताछ में जाफर का कहना है कि उसने पिछले साल पांच लाख रुपये उदयनिधि को बाढ़ में मदद करने के लिए और दो लाख रुपये पार्टी फंड के लिए दिए थे. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के मंत्री बेटे उदयनिधि को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. अब ईडी ने भी इस मामले में धन शोधन का मामला दर्ज किया है.


ये भी पढ़ें:Udhayanidhi Stalin: मुश्किल में उदयनिधि स्टालिन, ड्रग्स स्मगलिंग मामले में ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, हो सकती है पूछताछ