सोनिया गांधी ने ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे और हेमंत सोरेन से साधा संपर्क, ये है मामला
सोनिया गांधी ने हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी से संपर्क साधा है. उन्होंने राज्योंं को जीएसटी भुगतान दिए जाने के मुद्दे पर एकजुटता की अपील की है.

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 27 अगस्त को जीएसटी पर बैठक में राज्यों को बेहतर भुगतान के लिए सामूहिक रूख अपनाने की खातिर बंगाल, महाराष्ट्र और झारखंड के मुख्यमंत्रियों से संपर्क साधा है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.
बता दें कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार को कांग्रेस समर्थन दे रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कई राष्ट्रीय मुद्दों पर रुख कांग्रेस की तरह ही रहा है.
जीएसटी परिषद की बैठक में सामूहिक रुख अख्तियार करने के लिए सोनिया गांधी जल्द ही डिजिटल बैठक भी करेंगी. सूत्रों का कहना है कि सोनिया पार्टी शासित चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों और ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे और हेमंत सोरेन के साथ डिजिटल बैठक कर जीएसटी परिषद की बैठक में जीएसटी से जुड़े मुआवजे के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के मकसद से साझा रणनीति बनाएंगी.
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने कहा कि जीएसटी लागू होने से राज्यों को हुए राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे का पूरा और समय से भुगतान करना चाहिए.
जीएसटी कानून के तहत राज्यों को जीएसटी लागू होने के बाद के 5 साल तक किसी भी कर नुकसान की भरपाई केंद्र सरकार को करनी है.
बता दें कि जिन राज्यों में विपक्षी दलों की सरकार है, वहां के मुख्यमंत्री केंद्र सरकार पर जीएसटी की हिस्सेदारी राज्यों को जारी नहीं करने के आरोप लगाते रहे हैं. मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठकों में भी इसका जिक्र किया है.
आज ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने राज्यों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक में कहा, ''जबसे मार्च में कोरोना शुरू हुआ है हमें बहुत नुकसान उठाना पड़ा है. अभी कोई अर्निंग नहीं है केवल बर्निंग हो रही है. दिल्ली से भी उतना फंड नहीं मिल रहा जितना मिलना चाहिए.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















