Mumbai News: महाराष्ट्र के लिए चुनावी साल कई बड़े प्रोजेक्ट की सौगात लेकर आ रहा है. इस साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं तो वहीं महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव, मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे महानगर पालिका समेत कई महानगरपालिका और नगरपालिका के चुनाव भी होंगे. 


चुनावी साल में मुंबई को मेगा प्रोजेक्ट का तोहफा
 
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोस्टल रोड का पहला चरण बनकर तैयार है. पीएम नरेंद्र मोदी मुंबई और नवी मुंबई को जोड़ने वाले समुद्र सेतु अटल सी लिंक का जल्द ही उद्घाटन करने वाले है. मुंबई में भूमिगत मेट्रो की एक्वालाइन के पहले चरण के उद्घाटन की तारीख भी जल्द सामने आने वाली है. कई महत्वपूर्ण फ्लाईओवर और प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन चुनाव से पहले संभव है. 


45 किलोमीटर का रिंग रोड तैयार


सोलापुर की जनता बहुत समय से बेहतर परिवहन सेवा की मांग कर रही थी, जिसे शिंदे सरकार ने रिकॉर्ड समय में सोलापुर रिंग रोड परियोजना पूरा कर लोगों को नए साल का तोहफा दिया है. सोलापुर के बाहरी हिस्से के कुल 5 खंड को सोलापुर शहर से आसानी से जोड़ने के लिए रिंग रोड के निर्माण का काम ओजोनलैंड एमईपी सोलापुर रिंग रोड प्राइवेट लिमिटेड दिया गया था. इसके निर्माण से अब क्षेत्र के आसपास अधिक विकास होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.


जिले के केगांव, देगांव, बेलाटी, कवठे, सोरेगांव, कुंभारी और दोड्डी जैसे कई क्षेत्रों को सोलापुर शहर से जोड़ने के लिए कंपनी को लगभग 45 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का काम 20 मई 2023 को दिया गया, जिसे रिकॉर्ड  समय से पहले पूरा कर लिया गया. 


रिंग रोड परियोजना के तहत ये कार्य हुए


कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अमय प्रताप सिंह ने बताया कि इस रिंग रोड परियोजना में कुल 5 खंड सोलापुर के बाहरी हिस्से को सोलापुर शहर से आसानी से जोड़ते हैं. इस परियोजना में पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन और 4-लेन राजमार्ग का निर्माण शामिल है. परियोजना में पुलों और पुलियों का चौड़ीकरण और पुनर्वास, मौजूदा राजमार्ग के साथ बेहतर फुटपाथ का निर्माण आदि शामिल है. 


इस नई विकसित सड़क नेटवर्क से ना सिर्फ लोगों की आवाजाही में सुधार होगा, बल्कि कृषि, वाणिज्य, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के लिए अच्छी परिवहन प्रणाली से इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास भी होगा. इसके अलावा इस बेहतर सड़क नेटवर्क से इलाके में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनाये रखने में भी मदद मिलेगी.


ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का विपक्षी गठबंधन इंडिया पर वार, 'कांग्रेस और लेफ्ट केरल में लूटने की स्वतंत्रता चाहती है, विचारधारा...'