Sanjay Raut On Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी आइडियाज फॉर इंडिया कार्यक्रम में भाग लेते हुए बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पूरे देश में केरोसिन छिड़क दी है और एक चिंगारी से आग भड़क सकती है. राहुल गांधी के इस बयान के बाद तेजी से सियासी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. बीजेपी जहां इस बयान को लेकर हमलावर हो गई है. तो वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने राहुल गांधी के बयान को सही ठहराया है. 


संजय राउत ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जो बात कही है, वह सच है. जो बीजेपी के विरोधी हैं, उनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियां जिस प्रकार से मुहीम चला रही हैं, ये लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. देश में लोग आज भी डरे हुए हैं. 


राहुल ने पाकिस्तान से की तुलना 
बता दें कि, राहुल गांधी ने कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई जैसी संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए भारत की तुलना पाकिस्तान से की है. राहुल ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिए भारत सोने की चिड़िया है और कर्मों के आधार पर उसका हिस्सा बांटना चाहते हैं, जिसमें दलितों के लिए कोई जगह नहीं है. 


बीजेपी ने राहुल के बयान पर किया पलटवार
वहीं राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी जी, मिट्टी का तेल तो कांग्रेस पार्टी छिड़कती है. 1984 का जो नरसंहार हुआ, कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कत्लेआम करवाया, उस मिट्टी के तेल को डालने वाले कांग्रेस के ही नेता थे. राहुल गांधी जी लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की सेमिनार में जाते हैं वहां जाकर देश की छवि को धूमिल करते हैं. ये आदत हो गई है राहुल गांधी और गांधी परिवार की वो मोदी जी से नफरत करते-करते भारत माता के खिलाफ ही व्यक्तव्य देने लगे हैं. 


सौहार्द बिगाड़ने में लगी- भाटिया
भाटिया ने कहा कि एक हताश कांग्रेस और उसके विफल नेता राहुल गांधी जब भी विदेशी धरती पर जाते हैं, उनके व्यक्तव्य कहीं न कहीं ये दर्शाते हैं कि कांग्रेस पार्टी 1984 से लेकर अब तक, देश में आग लगाने, सौहार्द बिगाड़ने में लगी है. आप बीजेपी का विरोध कर सकते हैं, स्वस्थ्य राजनीति का ये एक हिस्सा है. लेकिन आप हमारे देश के लिए अपशब्द कहेंगे, बेबुनियाद आरोप लगाएंगे तो ना केवल बीजेपी इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी बल्कि देश की जनता भी इसका विरोध करेगी. 


ये भी पढ़ें- 


Navjot Singh Sidhu in Jail: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को मिला ये कैदी नंबर, जेल में ऐसे गुजरी पहली रात 


Pan Masala Ad: अमिताभ, रणवीर, अजय और शाहरुख़ पर एफआईआर दर्ज, पान मसाला विज्ञापन से बढ़ीं मुश्किलें