IAF Recruitment 2022: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत भारतीय वायुसेना में अग्निवीर-वायु बनने के लिए पहले दिन करीब 3800 आवदेकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है. वायुसेना को उम्मीद है कि ये संख्या रात 12 बजे तक 7500 पहुंच सकती है. आज से भारतीय वायुसेना (IAF) की अग्निवीरों (Agniveer) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वायुसेना ने अपने सीएएसबी यानि सेंट्रल एयरमैन सेलेक्शन बोर्ड वेबसाइट पर अग्निपथ-वायु के नाम से एक अलग विंडो तैयार की. इस विंडो पर जाकर अभ्यर्थी अग्निवीर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


24 जून से लेकर 5 जुलाई तक अग्निवीर बनने के लिए देश के युवा इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वायुसेना का दावा है कि इस साल के अंत तक यानि 30 दिसम्बर 2022 तक अग्निवीर-वायु का पहला बैच अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देगा. 


अग्निपथ विंडो में ही अग्निपथ योजना को नोटिफिकेशन भी अपलोड किया गया है जिसमें अभ्यार्थियों के लिए योग्यता, नियम-कानून और सुविधाओं सहित सभी जानकारी है. इसके अलावा देश के वीरता मेडल की भी जानकारी दी गई है. 


आपको बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री एफेयर्स यानि डीएमए पहले ही साफ कर चुका है कि सेना के तीनों अंग यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया ठीक वैसी ही होगी जैसा अभी तक रेगुलर सैनिकों के लिए होती आई है. 


वायुसेना की इंडक्शन टाइम लाइन:


पहला चरण


24 जून से 5 जुलाई, वायु अग्निवीरों का रजिस्ट्रेशन शुरू


24 से 31 जुलाई- ऑनलाइन स्टार एग्जाम (250 सेटंर्स पर)


10 अगस्त- दूसरे चरण के लिए कॉल लैटर 


दूसरा चरण (अग्निवीर-वायु सेलेक्शन सेंटर्स में)


21 अगस्त-28 अगस्त-फेज़ टू


29 अगस्त-8 नबम्बर-मेडिकल


रिजल्ट और इनरोलमेंट


1 दिसम्बर 2022-प्रोविजनल सेलेक्ट लिस्ट 


11 दिसम्बर 2022-इनरोलमेंट लिस्ट और कॉल लेटर


22-29 दिसम्बर 2022-इनरोलमेंट पीरियड


30 दिसम्बर 2022-कोर्स शुरू


1 जुलाई से थलसेना और नौसेना के लिए भी आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. 1 जुलाई को ही थलसेना के अलग-अलग रिक्रूटमेंट ऑफिस अग्निवीरों के लिए होने वाली रिक्रूटमेंट रैलियों की तारीख का भी ऐलान करेंगे. अगस्त के महीने से देश के अलग-अलग हिस्सों में ये भर्ती रैलियों आयोजत की जाएंगी. 


दिसंबर के महीने तक थलसेना के अग्निवीरों (Agniveer) को पहला बैच ट्रेनिंग के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा और अगले यानि यानि 23 जुलाई 2023 तक ये बैच ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अपनी-अपनी यूनिट में रिपोर्ट करना शुरू कर सकेगा. नौसेना का दावा है कि 21 नवंबर तक अग्निवीरों का पहला बैच ट्रेनिंग के लिए ओडिशा स्थित आईएनएस चिल्का नेवल बेस पर रिपोर्ट करेगा. 


ये भी पढ़ें- 


Explained: राष्ट्रपति पद का नामांकन सांसद और विधायक से कितना होता है अलग? क्या है पूरी प्रक्रिया? 


DRDO और भारतीय नौसेना ने सतह से हवा में वार करने वाली VL-SRSAM मिसाइल का किया सफल परीक्षण, जानिए इसकी खासियत