Punjab Assembly Budget Session: आज शुक्रवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) में पंजाब विधान सभा (Punjab Assembly) का बजट सेशन शुरू हुआ. यह सेशन 30 जून तक चलेगा. सेशन की शुरुआत में कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) को श्रद्धांजलि दी गई. पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार का ये पहला बजट सेशन है. इस सेशन में भाग लेने पहुंची बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) की पत्नी गनीव कौर ने कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर (Law & Order) सही नहीं है. सिद्धू मूसेवाला के साथ जो हुआ वो दुख भरी घटना है. एक मां ने अपना बेटा खोया है.


वहीं कांग्रेस विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि आप ने जो वादे किये थे वो पूरे नहीं हुए. हमारी खेती खतरे में है. सरकार बार-बार खेती विभिन्नता की बात कर रही है. इस बार में पूरे दावे के साथ कह रहा हूं कि सरहिंद फीडर नहर टूटने के कारण 80 फीसदी घाटा हुआ है. फाजिल्का जिले में 50 दिन से कमिश्नर नहीं है. वहां पर तीन एसडीएम होने चाहिए लेकिन फिलहाल एक एसडीएम के भरोसे काम चलाया जा रहा है. लॉ एंड ऑर्डर पंजाब में नहीं है. आप पार्टी का ध्यान विज्ञापनों में ज्यादा है. पंजाब फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहा है. इस बजट में सरकार क्या लेकर आती है ये देखना है.


संगरूर लोकसभा उप-चुनावों को लेकर क्या बोले आप विधायक?
उधर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने कहा कि संगरूर लोक सभा उप चुनाव में जीत होगी. आम आदमी पार्टी हैट्रिक मारेगी. आप विधायक अमन अरोरा ने कहा कि बाकी पार्टियां साफ हो जाएंगी. नतीजों में आप देख लेना. सिद्धू मुसेवाला के कत्ल पर अमन अरोड़ा ने कहा कि काम चल रहा है. ये सब अंडर प्रोसेस है. ये गैंगस्टर सिर्फ पंजाब में नहीं है. कोई हरियाणा का है, कोई महाराष्ट्र का है. सारी स्टेट की पुलिस मिलकर काम कर रही है. यहां के कुल मामले पंजाब पुलिस ने ही सॉल्व किए हैं.


अमन ने आगे कहा कि विधान सभा में हम उन मुद्दे को रखेंगे जो हमारे विधानसभा क्षेत्र के हैं. 70 साल के बुरे सिस्टम को हम धीरे धीरे ठीक कर रहे हैं. हमारी मंशा पंजाब को आगे लेकर जाने की है. गैंगस्टर कलचर विपक्ष का ही पैदा किया हुआ है. क्योंकि हम से पहले उनकी ही सरकार थी. सिद्धू मूसे वाला कत्ल केस में पंजाब पुलिस लगी हुई है. जल्द ही आपको नतीजे देखने को मिलेंगे.


पंजाब में गैंगस्टर का है नेक्सेस?
वहीं अन्य विधायक गुरप्रीत सिंह बना वाली ने कहा कि ये सारा एक नेक्सस है. जिसको तोड़ने के लिए सभी स्टेट की पुलिस मिलकर काम कर रही हैं. जेलों में बैठे गैंगस्टर ये नेक्सस चला रहे हैं. इसलिए एक नेशनल एजेंसी बनाई जानी चाहिए. उस एजेंसी की सभी स्टेट पुलिस को जांच में मदद की जानी चाहिए.


विधायक गुरप्रीत सिंह बनावाली ने कहा कि गैंगस्टर को जेल में ही रखना चाहिए. उसको बार बार अलग-अलग जेलों में नहीं रखना चाहिए. जो गैंगस्टर अलग-अलग जेलों में जाता है उसका नेक्सस उतना ही बड़ा होता जाता है. इसलिए इस पर रोक लगानी चाहिए.


किस बात को लेकर पंजाब के साथ हुआ है धोखा?
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) ने अपने गीत में जो कहा है इसमें कुछ बातें हैं जिनसे मैं सहमत नहीं हूं पर मैं ये मानता हूँ कि पंजाब के साथ पानी के मसले पर धक्केशाही हुई है. गीत में सिद्धू ने अपनी बात रखी है. पंजाब (Punjab) के पानी के मुद्दे को वही उठा सकता है जो बेबाक बोलता है. पंजाब के पानी को लेकर पंजाब के साथ धोखा हुआ है.


Maharashtra Political Crisis: शिवसेना में बगावत के बीच सीएम उद्धव ठाकरे का बयान, 'एकनाथ शिंदे को मैंने...'


Presidential Election: क्या आपको पता है- द्रौपदी मुर्मू से पहले भी आदिवासी नेता राष्ट्रपति का चुनाव लड़ चुके हैं, जानिए- कौन थी वो शख्सियत