Punjab Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राजनेताओं की तरफ से वोटरों को रिझाने के लिए लगातार लोक-लुभावने वादे किए जा रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की तरफ से पंजाब की जनता के साथ किए गए लुभावने वादे के बाद अब पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ऐलान किया है कि अगर कांग्रेस पार्टी चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो हर महिला को 2 हजार महीने और आठ गैस के सिलेंडर दिए जाएंगे.
बरनाला में नवजोत सिद्धू ने रैली में कहा 2,000 हजार हर महीने पंजाब की महलाओं को दिया जाएगा. इससे पहले, पंजाब में अरविंद केजरीवाल ने हर महिला को एक हजार रुपए प्रति महीना देने का एलान किया था. अब कांग्रेस ने दो हजार देने का एलान किया है. यानी घर को संभालने वाली औरतों को 2 हजार हर महीने दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी मामले की चार्जशीट के बाद अजय मिश्रा टेनी पर प्रियंका गांधी हमलावर, PM मोदी पर लगाया ये आरोप
सिद्धू के ऐलान की खास बातें-
पाँचवीं पास बच्ची को देंगे- 5000 देंगे
10 पास बच्ची की - 15000 देंगे
12 वी पास लड़की - 20000
कॉलेज के दाख़िला पर्ची दिखाने पर लड़कियों को स्कूटी मिलेगी
विदेश जाने वाली बच्ची को 1 टैबलेट देंगे
लड़कियों के नाम मिलकियत ज़मीन फ़्री रजिस्टर्ड होगी
महिलाओं को घरेलू काम के लिए बिना ब्याज दो लाख रुपए का ऋण देंगे
सिद्धू ने कांग्रेस के महिलाओं को तोहफ़े देने का एलान किया
पाँच एकड़ से नीचे के किसान/मज़दूर को रोज़ाना 400 रुपए देंगे
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि कांग्रेस हर गांव में महिलाओं की कमांडो बटालियन बनेगी. हर गाँव में दो महिलाएँ इस बटालियन में रखी जाएंगी.