आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 92 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है और आज वह पंजाब में शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं. ऐसे में दिल्ली से विधायक और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने उनको ट्वीट कर बधाई दी है. चड्डा ने लिखा कि आज पंजाब के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि 3 करोड़ पंजाबियों को एक साथ मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी.
आज पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर के सपनों को पूरा करने की और इस भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने की शपथ ले रहे हैं. आज से हर पंजाबी सीएम होगा. गौरतलब है कि पंजाब में भगवंत मान की सीएम के तौर पर आज ताजपोशी होगी. मान आज दोपहर साढ़े बारह बजे शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में शपथ लेंगे.
पाॅर्टी के बड़े नेता इस कार्यक्रम में होंगे शामिल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. भगवंत मान के शपथग्रहण के लिए 3 मंच बनाये गए हैं. मुख्यमंच पर राज्यपाल और भगवंत मान होंगे, शपथग्रहण भी इसी मंच पर होगा. मुख्य मंच की दाहिनी तरफ जो मंच बना है उसपर पंजाब के सभी नवनिर्वाचित विधायक बैठेंगे.
मुख्य स्टेज शपथ ग्रहण के लिये तैयार किया गया है, जबकि मुख्य स्टेज के दोनों तरफ़ लगे स्टेज में से एक तरफ़ नवनिर्वाचित विधायक होंगे और दूसरी तरफ़ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के सभी सांसद, दिल्ली के मंत्री और बाक़ी बड़े नेता बैठेंगे.
अकेले शपथ लेंगे मान
जानकारी के मुताबिक भगवंत मान अकेले शपथ लेंगे जबकि बाकी मंत्रीमंडल को बाद में शपथ दिलायी जायेगी. भगवंत मान के शपथ ग्रहण को भव्य बनाने की पूरी तैयारी आम आदमी पार्टी ने की है. 125 एकड़ में पंडाल, पार्किंग समेत खास इंतजाम किए गए हैं.
करीब 3 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. भगवंत मान ने राज्य के लोगों को 16 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है. मान ने लोगों से बड़ी संख्या में समारोह में शामिल होने की अपील करते हुए पुरुषों से उस दिन विशेष रूप से 'बसंती' (पीली) पगड़ी और महिलाओं को पीला 'दुपट्टा' (शॉल) पहन कर आने का भी आग्रह किया.
आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 92 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है. वहीं, मान ने धूरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दलवीर सिंह गोल्डी को 58,206 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की है.
सोमवार को दिया था इस्तीफा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर निचले सदन की सदस्यता से इस्तीफे का पत्र सौंपा. आम आदमी पार्टी (आप) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. आप ने कहा कि भारत के पसंदीदा सांसद भगवंत मान ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सदस्यता से इस्तीफा सौंप दिया. लोकसभा सचिवालय के सूत्रों ने भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भगवंत मान की मुलाकात और उनके इस्तीफा सौंपने की पुष्टि की है.
Punjab News: रार से रिजाइन तक, कैसे पंजाब की पिच पर बोल्ड हो गए नवजोत सिंह सिद्धू