PM Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (22 जून) को स्टेट डिनर में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आनंद महिंद्रा से लेकर सुंदर पिचाई तक कई बड़ी हस्तियों ने इस डिनर में शिरकत की. इसके साथ ही भारत सरकार की तरफ से बड़े प्रतिनिधियों ने इस स्टेट डिनर में हिस्सा लिया, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल का नाम भी शामिल है.


कैसा था डिनर का मेन्यू


डिनर के मेन्यू की बात की जाए तो ये काफी शानदार था. पीएम मोदी के शाकाहारी होने के चलते इस डिनर को उसी रूप में डिजाइन किया गया था. मेन्यू में लेमन डिल योगर्ट सॉस, क्रिस्प्ड मिलेट केक, समर स्कावशेश, मैरिनेटेड मिलेट, ग्रिल्ड कॉर्न कर्नल सलाद, कंप्रेस्ड वाटरमेलन, टैंगी एवाकाडो सॉस, स्टफ्ड पोर्टोबेल्लो मशरूम, क्रीमी सैफरॉन इन्फ्यूस्ड रिसोट्टो और इनफ्यूस्ड स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक शामिल थे. 


गेस्ट लिस्ट में कौन-कौन था शामिल?
इस स्टेट डिनर में करीब 400 लोग शामिल थे. अगर गेस्ट की बात करें तो प्रमुख मेहमानों में एनएसए अजीत डोवल, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी, आनंद गिरिधरदास, आनंद महिंद्रा, सत्या नडेला और अनु नडेला, भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता एम. नाइट श्यामलन, निधि तिवारी, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, सलमान अहमद शामिल थे.


इसके अलावा किरण आहूजा, अमेरिका के प्रोटोकॉल चीफ रूफस गिफोर्ड, रीम एकरा और डॉ. निकोलस तब्बल, माला अडिगा, लॉयड ऑस्टिन, एप्पल के सीईओ टिम कुक, तरुण छाबड़ा, कमला हैरिस, मारिया ग्राज़िया चिउरी, रौनक देसाई और डॉ. बंसारी शाह, माइकल फ्रोमैन, नैन्सी गुडमैन, एरिक गार्सेटी, मेरिक गारलैंड, अटॉर्नी जनरल, अमेरिकी न्याय विभाग और लिन रोसेनमैन गारलैंड, कर्स्टन गिलिब्रैंड और अन्य लोग इस गेस्ट लिस्ट में शामिल थे.


यह भी पढ़ें:-


PM Modi US Visit: बाइडेन ने रखा कंधे पर हाथ तो तस्वीर शेयर कर बोले पीएम मोदी- अपने प्लैनेट को बेहतर बनाने के लिए मिलकर करेंगे काम