India International Bullion Exchange: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गांधीनगर मेंअंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय भवन की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया इं टरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) और NSE IFSC-SGX कनेक्ट को भी लॉन्च किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के बढ़ते आर्थिक सामर्थ्य, बढ़ते तकनीकी सामर्थ्य, और भारत पर विश्व के बढ़ते भरोसे के लिए, ये दिवस बहुत महत्वपूर्ण है, एक अहम दिन है. ऐसे समय में जब भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तब आधुनिक होते भारत के नए संस्थान और नई व्यवस्थाएं भारत का गौरव बढ़ा रही हैं.


आज गिफ्ट सिटी में, International Financial Services Centres Authority - IFSCA Headquarters Building, का शिलान्यास किया गया है. मुझे विश्वास है, ये भवन अपने आर्किटैक्चर में जितना भव्य होगा, उतना ही भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के असीमित अवसर भी खड़े करेगा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब USA, UK और Singapore जैसे दुनिया के उन देशों की कतार में खड़ा हो रहा है, जहां से ग्लोबल फाइनेंस को दिशा दी जाती है. मैं इस अवसर पर आप सभी को और सभी देशवासियों को अनेक-अनेक बधाई देता हूं.


इससे जुड़ी लोगों की आकांक्षाएं


पीएम मोदी ने कहा कि GIFT City की परिकल्पना में देश के सामान्य मानवी की आकांक्षाएं जुड़ी हैं. GIFT City में भारत के भविष्य का विजन जुड़ा है, भारत के स्वर्णिम अतीत के सपने भी जुड़े हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जब मैंने गिफ्ट सिटी की परिकल्पना की थी तो वो केवल व्यापार, कारोबार या आर्थिक गतिविधियों तक सीमित नहीं था. गिफ्ट सिटी की परिकल्पना में देश के सामान्य मानवी की आकांक्षाएं जुड़ी हैं. गिफ्ट सिटी में भारत के भविष्य का विजन जुड़ा है, भारत के स्वर्णिम अतीत के सपने भी जुड़े हैं.


ये भी पढ़ें- Bengal SSC Scam: नई मुसीबत में फंस सकते हैं पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी! इन दो एजेंसियों की केस में एंट्री


भारत आगे बढ़ रहा है


पीएम मोदी बोले गिफ्ट सिटी commerce और technology के हब के रूप में अपनी मजबूत पहचान बना रहा है. गिफ्ट सिटी wealth और wisdom, दोनों को celebrate करता है. मुझे ये देखकर भी अच्छा लगता है कि गिफ्ट सिटी के जरिए भारत, विश्व स्तर पर सर्विस सेक्टर में मजबूत दावेदारी के साथ आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि 2008 में वैश्विक आर्थिक मंदी का दौर था. भारत में भी दुर्भाग्य से उस समय पॉलिसी पैरालिसिस का माहौल था. उस समय गुजरात फिनटेक के संदर्भ में नए और बड़े कदम उठा रहा था. मुझे खुशी है कि वो आइडिया आज इतने आगे बढ़ गया है. हमें ये याद रखना होगा कि एक vibrant fintech सेक्टर का मतलब केवल easier business climate, reforms और regulations तक ही सीमित नहीं होता.


अहमदाबाद का गौरवशाली इतिहास


ये अलग अलग क्षेत्रों में काम कर रहे professionals को एक बेहतर जीवन और नए अवसर देने का माध्यम भी है. गिफ्ट सिटी की एक और खास बात ये है कि यह ट्राइसिटी अप्प्रोच का प्रमुख स्तम्भ है. अहमदाबाद, गांधीनगर और गिफ्ट सिटी तीनों एक दूसरे से सिर्फ 30 मिनट की दूरी पर हैं और तीनों की ही अपनी एक विशेष पहचान है. अहमदाबाद एक गौरवशाली इतिहास को अपने आप में समेटे हुए है. गांधीनगर प्रशासन, नीति और निर्णयों के केंद्र है. वहीं गिफ्ट सिटी अर्थतन्त्र का प्रमुख केंद्र है. आज भारत दुनिया की सबसे बड़ी economies में से एक है. इसलिए भविष्य में जब हमारी economy आज से भी कहीं ज्यादा बड़ी होगी, हमें उसके लिए अभी से तैयार होना होगा. हमें इसके लिए ऐसे institutions चाहिए, जो global economy में हमारे आज के और भविष्य के रोल को cater कर सके.


भारत में आ रहा रिकॉर्ड FDI


पीएम मोदी ने कहा कि India International Bullion Exchange इसी दिशा में एक कदम है. Gold के लिए भारत के लोगों का प्यार किसी से छिपा नहीं है. सोना भारत में महिलाओं की आर्थिक शक्ति का माध्यम रहा है. महिलाओं के विशेष स्नेह के कारण Gold हमारे समाज और सांस्कृतिक व्यवस्था का भी उतना ही अहम हिस्सा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि ये एक बड़ी वजह है कि भारत आज सोने-चांदी के क्षेत्र का एक बहुत बड़ा मार्किट है. भारत की पहचान एक market maker की भी होनी चाहिए India International Bullion Exchange इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. आज भारत में रिकॉर्ड FDI आ रहा है. ये इन्वेस्टमेंट देश में नए अवसर पैदा कर रहा है. युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा कर रहा है. ये हमारी industry को ऊर्जा दे रहा है, हमारी productivity को बढ़ा रहा है.


ये भी पढ़ें- Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार का शिंदे गुट ने तय किया फॉर्मूला, BJP देगी इतने पद