PM Modi To Launch Kartavya Path: आज से राजपथ (Rajpath) का नाम बदल जाएगा. विजय चौक और इंडिया गेट जिस सड़क से जुड़ती है, वो राजपथ अब इतिहास बन जाएगा. करीब 3 किमी लंबा राजपथ नए रूप में अब कर्तव्य पथ (Kartavya Path) के नाम से जाना जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे. ना सिर्फ राजपथ का नाम बदल रहा है बल्कि राजपथ की पूरी सूरत ही बदल जाएगी. 


इंडिया गेट (India Gate) पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की प्रतिमा का भी होगा अनावरण. इंडिया गेट सर्किल सी हैक्सागॉन पर ट्रैफिक बंद रहेगा.


आज कर्तव्य पथ का उद्घाटन


पीएम मोदी आज सेंट्रल विस्टा के एक हिस्से को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी शाम 7 बजे कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. इससे पहले इंडिया गेट पर नेताजी का होलोग्राम लगाया गया था, जिसकी ऊंचाई 28 फीट है. वजन 65 मिट्रिक टन है और ये ग्रेनाइट पर उकेरी गई. 


कैसा है कर्तव्य पथ?


वहीं, राजपथ की जगह अब कर्तव्य पथ की बात करें तो ये कर्तव्य पथ करीब तीन किलोमीटर लंबा है. इस पर 4,087 पेड़ हैं. इस पर 114 आधुनिक इंडिकेटर हैं. 900 से अधिक लाइट्स लगे हैं. 8 सुविधा खंड बनाए गए हैं. इसका क्षेत्रफल 1,10,457 वर्ग मीटर है. 987 कंक्रीट के बने मोटे खंभे लगे हैं. इसके अलावा इसमें 1,490 मैनहोल बने हैं. 4 पैदल यात्री अंडरपास बने हैं. 422 बेंच हैं जो लाल ग्रेनाइट से बनीं हैं.


बुधवार को नाम बदलने की मिली थी मंजूरी


इसके अलावा कर्तव्य पथ (Kartavya Path) पर 6 नए पार्किंग स्थल बने हैं. 6 वेंडिंग जोन बने हैं. 1580 लाल-सफेद बलुआ पत्थर के बोलार्ड्स बने हैं. कूड़े के लिए 150 डस्टबिन लगाए गए हैं और इस कर्तव्य पथ के किनारे 19 एकड़ में फैली नहर को फिर से विकसित किया गया है. एनडीएमसी (NDMC) ने बुधवार को  राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने को मंजूरी दी थी और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कर्तव्य पथ को राष्ट्र को समर्पित करने जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Income Tax Raids: आयकर विभाग ने देश के बड़े थिंक टैंक सेंटर फॉर पॉलिसी के ऑफिस पर की छापेमारी


मोदी सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दी 'Z Plus' सुरक्षा