PM Modi on Jamia Millia Islamia University: लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका के चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उच्च शिक्षा को लेकर कांग्रेस की ओर से किए गए कामों पर निशाना साधा. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मुस्लिम आरक्षण का भी जिक्र किया.


हायर एजुकेशन को लेकर कांग्रेस को घेरा


पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा, "कांग्रेस ने हायर एजुकेशन में हमारे एससी-एसटी-ओबीसी, दलित, आदिवासी भाई-बहनों का हक छीनने का काम किया. पूरा देश जानता है कि कांग्रेस ने हमारे एससी-एसटी-ओबीसी, दलित, आदिवासी भाई-बहनों के साथ कितना अन्याय किया है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को पूरा देश जानता है. 60 साल तक ये यूनिवर्सिटी बाकि यूनिवर्सिटी तक एक सामान्य शिक्षण संस्थान के रूप में चल रही थी."


'जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी मुस्लिमों के लिए लागू किया आरक्षण'


पीएम मोदी ने कहा, "इस यूनिवर्सिटी में भी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को रिजर्वेशन मिला करता था, लेकिन 2014 का चुनाव जीतने के लिए मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार ने 2011 में एक चाल चली. अचानक जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी को माइनॉरिटी इंस्टिट्यूशन घोषित कर दिया. इससे इसमें 50 प्रतिशत आरक्षण मुस्लिमों के लिए लागू हो गया. 2011 के पहले सभी एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण मिलता था. अब उसमें भी धर्म के आधार पर बंदिश लग गई है."






'सांप्रदायिक लोगों को मुसलमान भाई भी पहचानें'


पीएम मोदी ने कहा, "मैं इस चुनाव में एक लड़ाई लेकर निकला हूं, जिन लोगों ने भारत के संविधान के साथ धोखा किया है, अब समय आ रहा है कि ऐसे घोर सांप्रदायिक लोगों को देश पहचानें और मेरे मुसलमान भाई भी पहचानें. तुष्टिकरण की सनक में इंडिया गठबंधन हद पार कर गया है... ये लोग कहते हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. ये लोग लगातार सरकारी जमीनें वक्फ बोर्ड को दे रहे हैं और बदले में वोट मांग रहे हैं."


पीएम मोदी ने कहा, "इंडिया गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी हैं. दिल्ली में जो लुटियन गैंग है, खान मार्केट गैंग है, इन घोर सांप्रदायिक लोगों की रक्षा करने में अपनी जिंदगी खपा दी. उनके पापों को देश की जनता से छिपाने का पाप किया है."


ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: 'वही पुरानी फ्लॉप फिल्म, वही पुराने किरदार और डॉयलॉग...' यूपी में दो लड़कों की जोड़ी पर पीएम मोदी ने यूं कसा तंज