प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री का ये दौरा 3 दिन यानी 18 से 20 अप्रैल तक चलेगा. 18 अप्रैल को शाम करीब 6 बजे प्रधानमंत्री गांधीनगर में स्कूलों के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचकर छात्रों-अभिभावकों से संवाद स्थापित करेंगे. 


प्रधानमंत्री सोमवार शाम को जब इस परिसर में पहुंचेंगे, तो सबसे पहले वो परिसर के अंदर लगी वेदव्यास की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे और दीप प्रज्वलित करेंगे और वहां मौजूद लोग उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री यहां से इस परिसर के दूसरे मंजिल पर पहुंचेंगे, जहां पर खास इंतजाम किए गए हैं. हालांकि, इस दौरान पूरी बिल्डिंग में उन संदेशों को भी पोस्टर और बैनर के माध्यम से बताया गया है जिनका प्रधानमंत्री शिक्षा से जुड़े हुए कार्यक्रमों और छात्रों को दिए गए संदेश में जिक्र करते रहे हैं.


अभिभावकों से संवाद स्थापित करेंगे PM मोदी


इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस कक्ष में पहुंचेंगे, जहां पर बैठकर वो गुजरात के करीब 54,000 स्कूलों के छात्रों, टीचरों, स्कूल मैनेजमेंट के लोगों और अभिभावकों से सीधे संवाद स्थापित करेंगे. हालांकि, प्रधानमंत्री यहां सिर्फ संवाद ही स्थापित नहीं करेंगे, बल्कि कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की खासियत को भी देश और दुनिया के सामने लाएंगे. 


इसकी खासियत यह है कि इस कमांड सेंटर में बैठकर गुजरात के 54,000 स्कूलों के बच्चों की परफॉर्मेंस और उनके सामने आ रही दिक्कतों से लेकर किन चीजों और विषयों में छात्र अच्छे हैं और किस में उनको तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है, सब पता लग जाता है. इसके साथ ही छात्रों और अध्यापकों की हाजिरी का ब्योरा भी इस कंट्रोल सेंटर में बैठकर पता चल जाता है. वहीं, स्कूलों में सुविधा और आने-जाने की व्यवस्था समेत तमाम अन्य चीजों की जानकारी भी सब एक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से मिल सकती है.


कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का पहला दौरा


वैसे तो ये कमांड एंड कंट्रोल सेंटर कुछ वक्त पहले ही शुरू हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में यह पहला दौरा है. प्रधानमंत्री का यहां आना इस वजह से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये कमांड एंड कंट्रोल सेंटर प्रधानमंत्री के उस विजन को भी दिखाता और आगे बढ़ाता है जिसका वह अपने भाषणों और बयानों में जिक्र करते रहते हैं. यानी कि छात्रों को सिर्फ पढ़ना ही नहीं, बल्कि उनका समग्र विकास कैसे हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाना जरूरी है और यही काम इस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जरिए बखूबी किया जाता है.


ये भी पढ़ें- 


Delhi Violence: जहांगीरपुरी में हिंसा के एक दिन बाद भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, चश्मदीदों ने सुनाई आपबीती


Jahangirpuri violence: जहांगीरपुरी हिंसा में अब तक 20 आरोपी गिरफ्तार, नए वीडियो में गोलियां चलाता दिखा शख्स - अब तक की बड़ी बातें