लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार (7 मई 2024) को 12 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों पर मतदान हो रहा है. तीसरे चरण के वोटरों से पीएम मोदी ने वोटिंग का रिकॉर्ड बनाने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा, तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.


पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी.






तीसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों में अब तक 189 सीट (35%) पर मतदान हो चुका है. आज 93 सीटों पर वोटिंग होगी. बाकी चार चरणों में 260 सीटों पर वोटिंग होगी. तीसरे चऱण में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 17 करोड़ वोटर अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे. इस चरण में 1331 उम्मीदवार मैदान में हैं.


तीसरे चरण में मोदी के 10 मंत्रियों की अग्निपरीक्षा


1.अमित शाह, गृह मंत्री (गांधीनगर)
2. प्रहलाद जोशी, संसदीय कार्य मंत्री (धारवाड़)
2. नारायण राणे, MSME मंत्री (रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग)
4. ज्योतिरादित्य सिंधिया, नागरिक उड्डयन मंत्री (गुना)
5. मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य मंत्री (पोरबंदर)
6. पुरुषोत्तम रुपाला, पशुपालन मंत्री (राजकोट)
7. श्रीपद नाइक, पर्यटन राज्यमंत्री (नॉर्थ गोवा)
8. एस पी सिंह बघेल, स्वास्थ्य राज्यमंत्री (आगरा)
9. देवू सिंह चौहान, संचार राज्यमंत्री (खेड़ा)
10. भगवंत खूबा, रसायन-उर्वरक राज्यमंत्री (बीदर)


तीसरे चरण में 5 पूर्व सीएम

1. शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम
   लोकसभा सीट- विदिशा, BJP
2. दिग्विजय सिंह, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम
   लोकसभा सीट- राजगढ़, कांग्रेस
3. नारायण राणे, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम
   लोकसभा सीट- रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, BJP
4. बसवराज बोम्मई, कर्नाटक के पूर्व सीएम
   लोकसभा सीट- हावेरी, BJP
5. जगदीश शेट्टार, कर्नाटक के पूर्व सीएम
   लोकसभा सीट- बेलगाम, BJP