Petrol Diesel Price Hike: आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी की है तो वहीं डीजल के दाम भी 35 पैसे बढ़े हैं. सिर्फ अक्टूबर महीन में पेट्रोल 3.50 रुपये महंगा हो गया है तो वहीं डीजल की कीमतों में 4 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. 


मुंबई में तेल की कीमत


मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.09 रुपये है तो वहीं डीजल 101.78 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नै में पेट्रोल 1.2.40 रुपये के हिसाब से बिक रहा है तो वहीं डीजल 98.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल 105.76 रुपये है जबकि डीजल 96.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.


भोपाल में आज का भाव


मध्य प्रदेश की अगर बात करें तो भोपाल में पेट्रोल की बिक्री 113.73 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से हो रही है जबकि डीजल के दाम में 35 पैसे बढ़ने के बाद 103.03 पर पहुंच गया है. झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 99.60 रुपये है जबकि डीजल 99.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.


पटना में डीजल शतक के पार


बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 108.80 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल की कीमत 99.63 रुपये की दर से बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 108.44 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल भी सैंकड़ा पार कर 100.43 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.



OFB Inauguration: दशहरा के मौके पर शस्त्र पूजा के साथ राजनाथ सिंह ओएफबी की सात अलग-अलग कंपनियों का करेंगे उद्घाटन


Global Hunger Index: वैश्विक भुखमरी की लिस्ट में पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से पिछड़ा भारत, जानें कौन किस पायदान पर