भारतीय नौसेना का मालाबार युद्धाभ्यास बंगाल की खाड़ी में जारी है. नौसेनाध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह ने अमेरिका के नौसेना प्रमुख एडमिरल माइकल गिल्डे के साथ निमित्ज क्लास के एयरक्राफ्ट कैरियर USS कार्ल विंसन का जायजा लिया है.

  


आइये जानते हैं क्या है एयरक्राफ्ट कैरियर USS कार्ल विंसन


USS कार्ल विंसन अमेरिकी नौसेना का परमाणुशक्ति से लैस जलायोद्धा है. इन दिनों USS कार्ल विंसन भारत समेत जापान और ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के साथ बंगाल की खाड़ी में मालाबार युद्धाभ्यास कर रहा है. चारों देश इस वक्त गंभीरता से जंग तैयारियों को लेकर युद्धाभ्यास कर रहे हैं.






USS कार्ल विंसन से भिड़ने की ताकत किसी देश की नौसेना में नहीं 


जानकार कहते हैं कि, अमेरिका का ये वॉरशिप ऐसा सुरक्षा का घेरा बनाता है जिसे भेद पाना बेहद मुश्किल है. इसी वजह से USS कार्ल विंसन को टक्कर देने की ताकत दुनिया के किसी भी देश की नौसेना में नहीं है. 


USS कार्ल विंसन ने कई ऑपरेशनों को दिया अंजाम


आपको बता दें, USS कार्ल विंसन नो कई अभियानों को अंजाम दियाा है. उनमें से कुछ ऑपरेशन डेजर्ट स्टाइक, ऑपरेशन इराकी फ्रीडम है. बता दें, ओसामा बिन लादेन के शव को साल 2011 में इसी एयरक्राफ्ट कैरियर के डेक से समुद्र में दफन किया गया था.


यह भी पढ़ें.


Afghanistan News: तालिबान और पाकिस्तान के बीच बढ़ने लगा है झगड़ा, वजह जानें