नई दिल्ली: देश भर में आज असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा मनाया जाना है. इस अवसर को लेकर सभी प्रकार की तैयारी कर ली गई है. रामलीला समितियों ने विजय दशमी मेले के लिए मैदान की सफाई से लेकर रावण का पुतला तैयार कर लिया है. 
बता दें, दशहरा हिंदुओं के प्रमुख त्योहार में से एक है. श्री राम के रावण का वध करने के बाद से इसे परंपरा अनुसार हर साल मनाया जाता है. वहीं, इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार भी किया था जिस कारण आज के दिन को विजय दशमी के रूप में मनाया जाता है. 


आइये जानते हैं क्या है शुभ मुहूर्त


विजय दशमी 14 अक्टूबर शाम 6 बजे 54 मिनट से शुरू होगी जो 15 अक्टूबर शाम 6 बजे 2 मिनट तक रहेगी. आज 15 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर एक मिनट से लेकर 2 बजकर 47 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा. वहीं, 1 बजकर 15 मिनट से 3 बजकर 33 मिनट कर अपराह्न पूजा का समय रहेगा. 


आइये जानते हैं शुभ योग का समय


इस साल दशहरे पर तीन शुभ योग बनते हुए दिख रहे हैं. सबसे पहले रवि योग जो 14 अक्टूबर शाम 9 बजकर 34 मिनट पर शुरू हुआ है जो 16 अक्टूबर की सुबह 9 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. वहीं, सर्वार्थ सिद्ध योग 15 अक्टूबर प्रात: 6 बजकर 2 मिनट से 9 बजकर 15 तक रहेगा. वहीं, कुमार योग सुबह 9 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. 


आइये जानते हैं पूजा की विधि


सबसे पहले आप एक चौकी पर लाल रंग के कपड़े को बिछाकर भगवान श्री राम संग मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित करें. लाल पुष्पों से पूजा करें और गुड़ के बने पकवानों का भोग लगाएं. पूजा के बाद दान-दक्षिणा दें जरूरतमंदों को खाना खिलाएं. 


यह भी पढ़ें.