Gujarat Polls: गुजरात में जहां विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है वहीं शनिवार को पोरबंदर से एक बड़ी घटना सामने आई है. पोरबंदर में चुनाव कार्य में लगाए गए भारतीय रिजर्व बटालियन के जवानों की आपस में झड़प हो गई जिसमें एक जवान ने एके-56 से फायरिंग कर दी जिसमें दो जवानों की मौत हो गई है और दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना शनिवार की शाम की है.


अबतक मिली जानकारी में ये खुलासा नहीं हो पाया है कि ये झड़प किस वजह से हुई है. पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक जवानों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, घायल जवानों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से एक के पेट में और दूसरे के पैर में गोली लगी है.


गुजरात में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए थे जवान


पोरबंदर कलेक्टर और जिला चुनाव अधिकारी एएम शर्मा ने घटना की पुष्टि की और बताया कि, शाम को जब उनका झगड़ा हुआ तो वे ड्यूटी पर नहीं थे, झगड़ा बाद में और एके -56 राइफल से गोलियां चलाई गईं. चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किए गए जवान मणिपुर से इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) का हिस्सा थे और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के अलावा गुजरात में प्रतिनियुक्त थे.






 


पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि झड़प के बाद एक जवान ने अपने साथियों पर ही एके- 56 से फायरिंग कर दी. जिस समय ये घटना हुई उस दौरान कोई भी जवान ड्यूटी पर नहीं था. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि वे पोरबंदर से लगभग 25 किलोमीटर दूर टुकडा गोसा गांव में एक चक्रवात केंद्र के अंदर रह रहे थे.


पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले का पता चलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. अधिकारी मृतक जवानों के साथियों और दूसरे गुट के जवानों के साथियों से भी पूछताछ कर रहे हैं कि किस वजह से झड़प हुई. बता दें कि पोरबंदर जिले में पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में पांच दिसंबर को मतदान होनेे वाला है और नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे.


यह भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: आफताब ने किस लड़की को बुलाया था घर? उसकी हुई पहचान, पेशे से है साइकोलॉजिस्ट