BJP Candidates List: ओडिशा में लोकसभा चुनाव 2024 के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुरुवार (02 मई) को उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नाम हैं जिन्हें टिकट मिला है.


राज्य में 13 और 20 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घासीपुरा से शंभूनाथ राउत, भोगराई से आशीष पात्रा, भंडारीपोखरि से सुधांशु नायक, बरी से उमेश चंद्र जेना, बाराबती-कटक से पूर्णचंद्र महापात्र और बेगुनिया से प्रकाश चंद्र रणबिजुली का नाम शामिल है. इस साल जून में ओडिशा विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. राज्य में 147 विधानसभा सीटें हैं और यहां सत्ता पर काबिज होने के लिए 74 सीटों की जरूरत होती है. ऐसे में बीजेपी सत्ता में आने की पुरजोर कोशिश कर रही है.


ओडिशा की सत्ता पर बीजेपी की नजर


बीजेपी की नजर इस बार लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा की ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने पर है. इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं. वहीं, ओडिशा में पार्टी के प्रभारी सुनील बंसल समेत बीजेपी के अन्य नेता दावा कर रहे हैं कि इस बार बीजेपी विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगी और 80 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. 


50 फीसदी वोट हासिल करने का रखा टारगेट 


इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 21 में से 16 सीटें जीतने और राज्य में 50 फीसदी वोट हासिल करने का टारगेट रखा है. साथ ही पार्टी महिला मतदाताओं को लुभाने में भी लगी हुई है. पार्टी शक्ति वंदन कार्यक्रम के जरिए उन महिलाओं पर फोकस कर रही है जो सहायता समूह की सदस्य हैं. ओडिशा में महिलाओं की तादात की बात की जाए तो ये 70 लाख के आसपास है. इनमें से 6 लाख से भी ज्यादा महिलाएं सहायता समूह की सदस्य हैं. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: क्या बदरुद्दीन और रकीबुल ने पाकिस्तान में अदा की ईद की नमाज? हिमंत बिस्वा सरमा ने क्यों किया ये सवाल