Covid 19 Vaccination Update: बच्चों के वैक्सीनेशन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी परामर्श समूह (NTAGI) की स्थायी तकनीकी उप-समिति ने 12 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान में सीरम संस्थान के कोवोवैक्स टीके को शामिल करने की सिफारिश की है. सूत्रों के मुताबिक भारत के औषधि नियामक ने पिछले साल 28 दिसंबर को वयस्कों को आपातकालीन स्थितियों में कोवोवैक्स टीके के सीमित उपयोग के लिए मंजूरी दी थी और 12-17 आयु वर्ग में कुछ शर्तों के साथ नौ मार्च को मंजूरी दी थी.


सूत्रों ने बताया, "एनटीएजीआई के कोविड-19 कार्य समूह ने पहले कोवोवैक्स से संबंधित आंकड़ों की समीक्षा की थी और इसे मंजूरी दी थी. एनटीएजीआई की स्थायी तकनीकी उप-समिति की शुक्रवार को बैठक हुई और उसने सिफारिश की है कि 12-17 वर्ष आयु वर्ग के लिए इस टीके का उपयोग किया जा सकता है.’’


सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को हाल ही में एक पत्र लिखकर 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के टीकाकरण अभियान में कोवोवैक्स को शामिल किए जाने का अनुरोध किया था. भारत में 12-14 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण 16 मार्च से शुरू हआ था.






ये भी पढ़ें:


Matoshree Hanuman Chalisa Row: नवनीत और रवि राणा की जमानत का इन तर्कों के साथ कोर्ट में जोरदार विरोध करेगी उद्धव सरकार


Bhima Koregaon Violence: NCP अध्यक्ष शरद पवार ने दायर किया कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले में एफिडेविट, 5-6 मई को होगी पूछताछ