PM Jan Arogya Yojana: आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत गैर-बीजेपी राज्य राजस्थान (Rajasthan), छत्तीसगढ़ (Chattishgarh) और केरल (Kerala) अस्पताल में भर्ती होने वालों में सबसे आगे हैं. संसद में स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा साझा किया गया AB-PMJAY डेटा दिखाता है, सभी राज्यों से करीब 1.08 करोड़ लोग इस योजना के तहत भर्ती हुए हैं (पश्चिम बंगाल (West Bengal), ओडिशा (Odisha) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (Delhi) को छोड़कर, जो इस योजना का हिस्सा नहीं हैं) 


आंकड़ों के मुताबिक, इन 1.08 करोड़ लोगों में से राजस्थान में सबसे अधिक 13.66 लाख लोग अस्पताल में भर्ती हुए. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 10.73 लाख लोग और केरल में 10.44 लाख लोग भर्ती हुए. वहीं, 10.11 लाख के साथ मध्यप्रदेश चौथे स्थान पर रहा. बता दें, ये स्कीम साल 2018 में सितंबर महीने में लॉन्च हुई थी. इस योजना के तहत 51749 करोड़ रुपये के 4.34 करोड़ से ज्यादा अस्पताल में भर्ती हुए जिसका औसत प्रति व्यक्ति 11,924 रुपये है.


2019 में पश्चिम बंगाल ने योजना छोड़ी- मनसुख मंडाविया


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक सवाल का जवाब देते हुए सदन में बताया कि ये योजना पश्चिम बंगाल में 23 सितंबर, 2018 से 10 जनवरी, 2019 तक लागू की गई थी. राज्य सरकार 10 जनवरी, 2019 को इस योजना से हट गई थी. 


हर महीने की 14 तारीख को...


बता दें, देश में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने और चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने के लिए हर महीने की 14 तारीख को स्वास्थ्य मेलों का आयोजन होगा. इसी के तहत आज स्वास्थ्य मंत्रालय देशभर के 1.56 लाख आयुष्मान भारत और आरोग्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन करेगा. स्वस्थ मन, स्वस्थ घर अभियान (Healthy Mind Healthy Home) के तहत ये होने जा रहा है. बता दें, स्वस्थ मन, स्वस्थ घर नवंबर 2022 से अक्टूबर 2023 तक चलने वाला एक साल का अभियान है.


यह भी पढ़ें.


Tripura Assembly Election 2023: चुनाव से पहले पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 44 करोड़ की ड्रग्स-नकदी बरामद