Survey On Spam Calls: एक सर्वे के मुताबिक हर तीन में से दो भारतीयों को रोजाना कम से कम तीन अनचाही फोन कॉल जरूर आती है, जिसमें कोई उन्हें लोन या प्रोपर्टी से संबंधित डील देने की कोशिश करता है. इस सर्वे को लोकल सर्कल्स ने किया है. जब लोगों से यह पूछा गया कि उनके मोबाइल पर प्रतिदिन कितनी अनचाही या परेशान करने वाली कॉल (Spam Calls) आती हैं, तो 66 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें प्रतिदिन औसतन तीन या इससे अधिक ऐसे फोन कॉल आते हैं.


66 प्रतिशत मोबाइल ग्राहकों ने सर्वे में बताया कि उन्हें हर दिन कम से कम एक ऐसी कॉल प्राप्त होती हैं. 96 फीसदी मोबाइल ग्राहकों ने संकेत दिया कि उन्हें हर दिन कम से कम एक स्पैम कॉल जरूर आती है. सर्वे में 4 फीसदी लोग ऐसे भी थे, जो इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दे सके.


10 से ज्यादा स्पैम कॉल


सर्वेक्षण में यह भी पता चला है कि 30 प्रतिशत लोगों को दिन में एक या दो बार स्पैम कॉल आती हैं, जबकि 45 प्रतिशत मोबाइल यूजर्स को हर दिन औसतन तीन से पांच स्पैम कॉल आती हैं. हैरानी की बात है कि 5 प्रतिशत लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें दिन भर में 10 से ज्यादा स्पैम कॉल आती हैं.


डू नॉट डिस्टर्ब का कोई असर नहीं!


आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय मोबाइल यूजर्स को अपने टेलीकॉम ऑपरेटर की डीएनडी सूची (Do Not Disturb) में रजिस्टर्ड होने के बावजूद लगातार स्पैम कॉल आती हैं. 92 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वो डीएनडी लिस्ट में हैं, लेकिन फिर भी उन्हें ऐसी कॉल आती रहती हैं. सर्वे में शामिल 15,040 लोगों में से केवल 4 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें कॉल नहीं आती और अन्य 4 प्रतिशत लोगों ने "कह नहीं सकते" का विकल्प चुना.


कैसे-कैसे कॉल आते हैं?


सर्वे से एक और बात सामने आई है. 60 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें वित्तीय सेवाओं के कॉल सबसे ज्यादा आते हैं. वहीं 18 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें रियल एस्टेट से संबंधित फोन कॉल आती हैं. वहीं, 10 प्रतिशत को नौकरी, 2 प्रतिशत लोगों को हेल्थकेयर-पैथोलॉजी सेवाओं से संबंधित, जबकि 2 फीसदी को बेहतर मोबाइल टॉक और डेटा प्लान से संबंधित कॉल मिलते हैं.


ये भी पढ़ें- Giriraj Singh: 'जिन्ना की सोच वालों को बंटवारे के समय ही पाकिस्तान भेज देना चाहिए था'- अरशद मदनी पर बरसे गिरिराज सिंह