Amit Shah Speech In Lok Sabha: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार (9 अगस्त) को विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि यह सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए लाया गया है. यह अविश्वास प्रस्ताव देश में विपक्ष का असली चरित्र दिखाएगा. यूपीए का चरित्र अपनी सरकार बचाने के लिए भ्रष्टाचार करना है.


अमित शाह के इस भाषण में दिलचस्प यह रहा कि उन्होंने एक बार भी विपक्षी गठबंधन के नए नाम 'INDIA' का जिक्र नहीं किया. उन्होंने अपने भाषण में विपक्षी गठबंधन के पुराने नाम संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग/UPA) का जिक्र किया.


बता दें कि विपक्षी दलों ने बेंगलुरु की बैठक में अपने गठबंधन को नाम 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस) दिया था. बीजेपी लगातार कहती रही है कि नाम बदलने से विपक्षी गठबंधन का कुछ नहीं होगा. उनके कारनामे नहीं छुपेंगे.


विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर क्या बोले अमित शाह? 


अमित शाह ने कहा, ''अभी उनको अपने गठबंधन का नाम बदलना पड़ा. अच्छा नाम था UPA...10 साल सत्ता में भी रहे. क्या प्रॉब्लम थी, नाम क्यों बदले, मैं बताता हूं कि क्यों नाम बदला. इतने सारे घोटाले... टोटल लगाया तो 12 लाख करोड़ के बाद मैंने टोटल करना छोड़ दिया... 2 लाख करोड़ के घपले, घोटाले भ्रष्टाचार यूपीए के नाम पर चढ़े हैं. कैसे जाएं बाजार में. जो कंपनी दिवालिया हो जाती है, स्थिति खराब हो जाती है तो वो नाम बदल देती है. इन्होंने भी नाम बदल दिया.'' 


बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने लोकसभा में कहा, ''बोफोर्स, टूजी, सत्यम, कॉमन वेल्थ, कोयला, टाट्रा ट्रक, नोट के बदले वोट घोटाला, आदर्श घोटाला, नेशनल हेराल्ड, वाड्रा का डीएलएफ, चारा घोटाला, खाद्य सुरक्षा बिल का घोटाला, गाजियाबाद प्रोविडेंट फंड घोटाला, हर्षद मेहता शेयर बाजार घोटाला, हसन अली का हवाला घोटाला, आईपीएल, एलाईसी हाउंसिंग, मधु कोड़ा, सबमरीन घोटाला... यूपीए ने किया. इनके पास नाम बदलने के अलावा कोई रास्ता नहीं रहा है. मैं बताता हूं कि मुझे नाम बदलने की जरूरत नहीं है. 9 साल में और अटल जी के 6 साल में हमने कोई ऐसा का नहीं किया जिससे सिर झुकाना पड़े. सीना तानकर मैदान में जाएंगे. एनडीए ने स्थिरता दी है.'' 


कांग्रेस के कार्यकाल को लेकर साधा निशाना


गृह मंत्री ने 2014 से पहले कांग्रेस के कार्यकाल का जिक्र करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ''वे (यूपीए) कहते रहते हैं कि वे किसानों का कर्ज माफ कर देंगे. हम सिर्फ कर्ज माफ करने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि ऐसी व्यवस्था बनाने में विश्वास रखते हैं, जहां किसी को कर्ज लेना ही न पड़े.''


अमित शाह ने कहा, ''आजादी के बाद पीएम मोदी की सरकार ही ऐसी है जिसने सबसे ज्यादा लोगों का भरोसा जीता. पीएम मोदी जनता के बीच सबसे लोकप्रिय नेता हैं... पीएम मोदी देश की जनता के लिए अथक प्रयास करते हैं. वह बिना एक भी छुट्टी लिए दिन में लगातार 17 घंटे काम करते हैं. लोग उन पर भरोसा करते हैं.''


अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने बिना नाम लिए कहा, ''इस सदन में एक ऐसे नेता हैं जिन्हें 13 बार लॉन्च किया गया, लेकिन फेल हुए. एक लॉन्चिंग हमने देखी है. एक मां कलावती हैं, बुंदेलखंड की हैं, उनके घर वो गए. वेदना ठीक है. बाद में उनकी सरकार छह साल चली. उस कलावती के लिए क्या किया. उन्हें गैस, बिजली आदि देने का काम मोदी सरकार ने किया. इसलिए जिस कलावती के घर आप खाने पर गए, उन्हें सरकार के प्रति अविश्वास नहीं है.''


ये भी पढ़ें: Amit Shah Speech: पीएम मोदी की महिमा में डूबे अमित शाह, लोकसभा में बोले, 'आजादी के बाद सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री'