नई दिल्ली: बिहार के सीएम और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने आज एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के समर्थन का एलान किया. नीतीश ने अपने फैसले की जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी दे दी है.


बैक फुट पर आया विपक्ष, कोविंद का जीतना तय
नीतीश कुमार के इस फैसले से एनडीए के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की योजना बना रहा विपक्ष अचानक बैकफुट पर आ गया है. नीतीश कुमार का समर्थन मिलने के बाद अब एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का भारी मतों से जीतना तय हो गया है.


विपक्ष की बैठक से पहले नीतीश ने किया एलान
दरअसल कल यानि 22 जून को विपक्ष अपने उम्मीदवार के लिए एक बड़ी बैठक करने वाला है. इसी बैठक में उम्मीदवार के नाम पर फैसला हो सकती है. नीतीश कुमार ने इस बैठक का इंतजार किए बगैर ही रामनाथ कोविंद को समर्थन का एलान कर दिया.


नीतीश सोनिया गांधी के लंच में नहीं गए थे
कुछ दिन पहले जब सोनिया गांधी ने सभी विपक्षी पार्टियों को लंच पर आमंत्रित किया था उस लंच में नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे. अब अलग अलग पार्टियों से आ रहे बयानों को देखकर स्पष्ट हो गया है कि नीतीश के इस एलान से विपक्ष अचानक बैकफुट पर आ गया है.


सवालों को टालते रहे मनीष तिवारी
आज कांग्रेस के दिग्गज नेता मनीष तिवारी से जब इसके लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप कल का इंतजार करिए. कल तक कुछ भी बदलने नहीं वाला है. पत्रकारों ने लगातार नीतीश का नाम लेकर सवाल पूछा लेकिन मनीष तिवारी गोलमोल जवाब देते रहे.


डी. राजा ने माना नीतीश का फैसला विपक्ष के लिए झटका
वहीं दूसरी ओर सीपीएम नेता डी राजा ने साफ तौर पर कबूल किया कि नीतीश का फैसला विपक्ष की एकता के लिए झटका है. डी राजा ने कहा, ''नीतीश कुमार का एनडीए को सपोर्ट करने का फैसला विपक्ष की एकता के लिए झटका है.''


लालू बोले- नीतीश ने क्या पता नहीं, कल जो होगा वो मानेंगे
लालू यादव से जब नीतीश कुमार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नीतीश ने क्या फैसला लिया है ये उन्हें नहीं मालूम, लेकिन वो कल कांग्रेस की तरफ से बुलाई गई बैठक में जो फैसला होगा उसे ही मानेंगे.