बेंगलुरु. कर्नाटक में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 21,794 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,98,644 हो गई है. इसके अलावा 149 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 13,646 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राज्य में इससे पहले सर्वाधिक 19,067 मामले रविवार को सामने आए थे. इसके अलावा दिनभर में 4,571 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई है. राज्य में अब तक कुल 10,25,821 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 1,59,158 है.


इस बीच, राज्य सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम के मकसद से मंगलवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए, जिनके अनुसार 21 अप्रैल से राज्य में रात्रि कर्फ्यू लागू किया जाएगा. साथ ही वीकेंड के दौरान पूरे दिन कर्फ्यू लागू रहेगा. राज्य के मुख्य सचिव पी रवि कुमार ने कहा, 'राज्य में रात नौ से सुबह छह बजे के बीच रात्रि कर्फ्यू और शुक्रवार रात नौ बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक पूर्ण कर्फ्यू लागू रहेगा.' उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ये दिशा-निर्देश चार मई सुबह छह बजे तक लागू रहेंगे. 






 पीएम मोदी ने राज्यों से की खास अपील 


देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधित करते हुए मंगलवार की रात राज्य सरकारें और मजदूरों से अपील की. पीएम ने मजदूरों से कहा कि जो जहां पर हैं वहीं पर रुके रहें. दूसरी तरफ पीएम मोदी ने राज्य सरकारों से कहा कि वे श्रमिकों में भरोसा बनाए रखें. पीएम मोदी ने कहा कि इस वक्त चुनौतियां काफी बड़ी है लेकिन इसका मिलकर सामना कहना है. पीएम मोदी ने कहा कि देश में ऑक्सीजन की मांग की काफी बढ़ गई है लेकिन उनका मिलका चुनौतियां करना है.


ये भी पढ़ें :-


दिल्ली में कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूटे, आज आए 28,395 नए मामले, 277 मरीजों की मौत


यूपी में 18 साल से ऊपर के सभी को फ्री लगेगी वैक्सीन, योगी कैबिनेट ने लिया फैसला