देश में बेकाबू कोरोना महामारी के बीच इसमें इस्तेमाल होने वाली दवा रेमडेसिविर की मांग काफी बढ़ गई है. लेकिन, देशभर के अस्पतालों में इसकी पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने के चलते केन्द्र सरकार ने इस दिशा में कदम उठाया है. कोविड-19 पीड़ितों के इलाज में काम आने वाली दवाई रेमडेसिविर के आयात शुल्क को खत्म कर दिया है.


केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार की देर शाम जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी. इस अधिसूचना में यह कहा गया है कि रेमडेसिविर दवाई और इसके बनाने में इस्तेमाल होने वाले तत्वों और रेमडेसिविर इंजेक्शन का आयात शुल्क देश में मुक्त होगा.


 






अधिसूचना में आगे कहा गया है कि यह आदेश 31 अक्टूबर 2021 तक प्रभावी होगा. केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद देश में रेमडेसिविर दवाई और इसके इंजेक्शन की उपलब्धता बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.


गौरतलब है कि इस वक्त अस्पतालों में रेमडेसिविर दवा की भारी कमी है. महाराष्ट्र समेत कई जगहों पर इसके कालाबाजारी की खबरें भी सामने आई थी. हालांकि, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था कि देश में रेडमेसिविर के प्रोडक्शन को बढ़ाया गया है.  


मुंबई में छापे के बाद 2200 शीशियां जब्त


इधर, मुंबई में रेमडेसिविर दवाई की कमी की खबरों के बीच मुंबई पुलिस ने जमाखोरी की गुप्त सूचना पर दो जगहों पर छापेमारी कर रेमडेसिविर की 2,200 शीशियां बरामद की है. पुलिस के साथ खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के अधिकारी कार्यवाही में शामिल रहे. बताया जाता है कि निर्यातकों ने जिंदगी बचानेवाली दवा की जमाखोरी कर रखी थी.


एक अधिकारी ने कार्यवाही के बारे में जानकारी दी. गौरतलब है कि कोविड-19 बीमारी में गंभीर मरीजों के लिए आवश्यक मानी जाने वाली रेमडेसिविर के निर्यात पर केंद्र ने पिछले हफ्ते रोक लगा दी थी. पुलिस और एफडीए के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को उपनगर अंधेरी और दक्षिण मुंबई के न्यू मरीन लाइन्स में दो स्थानों पर छापे मारे.


मुंबई पुलिस के प्रवक्ता एस चैतन्य ने बताया कि रेमडेसिविर की 2,000 शीशियां बरामद की गई हैं जो एक ही दवा कंपनी की हैं. उसे अंधेरी (पूर्व) के मरोल इलाके में एक निर्यातक के यहां से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि बाकी की 200 शीशियां न्यू मरीन लाइन्स इलाके में निर्यातक के एक अन्य परिसर से बरामद की गईं. अधिकारी ने बताया कि जब्त शीशियों को अस्पतालों को उपलब्ध करवाया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: दिल्ली: Remdesivir की कालाबाजारी का आरोप, दवा दुकानदार और कर्मचारी गिरफ्तार