नई दिल्ली: कोरोना का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 28,395 मामलों की पुष्टि हुई है. यह एक दिन में आने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब 10 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज 277 मरीजों की मौत हुई है.


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 9,05,541 लोग संक्रमित हुए हैं और 12,638 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 8,07,328 मरीज रिकवर हुए हैं.


पिछले कुछ दिनों में आए नए मामले
सोमवार को 23,686 लोग संक्रमित हुए थे और 240 मरीजों की मौत हुई.
रविवार को 25462 लोग संक्रमित हुए थे और 161 मरीजों की मौत हुई.
शनिवार को 24375 लोग संक्रमित हुए थे और 167 मरीजों की मौत हुई.
शुक्रवार को 19486 लोग संक्रमित हुए थे और 141 मरीजों की मौत हुई.
गुरुवार को 16699 लोग संक्रमित हुए थे और 112 मरीजों की मौत हुई.
बुधवार को 17282 लोग संक्रमित हुए थे और 104 मरीजों की मौत हुई.
मंगलवार को 13468 लोग संक्रमित हुए थे और 81 मरीजों की मौत हुई.


कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी के चलते अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन सप्लाई में कमी का दावा किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली में ऑक्सीजन का गंभीर संकट बना हुआ है. मैं एक बार फिर केंद्र से आग्रह करता हूं कि दिल्ली को जल्द से जल्द ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए. कुछ अस्पतालों में कुछ घंटे के लिए ही ऑक्सीजन बची हुई है.’’


कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 26 अप्रैल (सोमवार) तक के लिए दिल्ली में लॉकडाउन लगाया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट कर कहा, ''दिल्ली में आज से लॉकडाउन शुरू हो चुका है. ये फ़ैसला आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनज़र लिया गया है. कृपया इसमें सरकार का सहयोग करें, अपने घर पर ही रहें, संक्रमण से बचकर रहें.''
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सेल्फ आइसोलेशन में हैं. उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.


इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा था कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, यहां दवाओं, बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन की गंभीर कमी है ऐसे में स्वास्थ्य प्रणाली को ध्वस्त होने से बचाने के लिए लॉकडाउन की बहुत आवश्यकता है.


Oxygen Shortage In Delhi: केजरीवाल सरकार ने लिस्ट जारी कर बताया किस अस्पताल में बची है कितने देर के लिए ऑक्सीजन


पीएम मोदी ने किया साफ, नहीं लगेगा देशव्यापी लॉकडाउन, राज्यों से भी की ये खास अपील