Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा और शोपियां के कई इलाकों में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एंजेसी (NIA) ने टेरर फंडिग मामले में छापेमारी की है. यह कार्रवाई अगले हफ्ते में होने वाली जी-20 मीटिंग के मद्देनजर भी की जा रही है, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो. जी-20 मीटिंग के दौरान यहां पर बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान पहुंचेंगे. कई आतंकी संगठन इस वक्त एक्टिव बने हुए हैं जिसको लेकर एनआईए लगातार कार्रवाई कर रहा है.
इन इलाकों में लगातार आतंकी संगठनों की नजर बनी रहती है और पाकिस्तानी कमांडर और हैंडलर्स यहां हमेशा से ही आतंक की साजिश रचते आए हैं. इससे पहले 11 मई को एजेंसी ने बारामुला में भी इसी तरीके की छापेमारी की थी, जहां एनआईए ने आतंकी साजिश को लेकर अब्दुल खालिक,जावेद अहमद धोबी और शोएब अहमद चूर के घर छापेमारी की थी.
एनआईए कई आतंकी संगठनों पर बनाए हुए है नजर
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आईईडी ब्लास्ट में पांच जवान शहीद हो गए थे. इसके साथ ही एक जवान घायल भी हो गया था. इससे पहले भी आतंकियों के पूंछ हमले के दौरान सेना के पांच जवानों की जान चली गई थी, यह घटना राजौरी ब्लास्ट के ठीक एक दिन पहले हुई थी. एनआईए ने कोर्ट के ऑर्डर के चलते तीन आरोपियों अब्दुल खालिक, जावेद अहमद धोबी और शोएब अहमद चूर के घर पर छापेमारी की.
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी लगातार कई आतंकी संगठनों पर नजर बनाए हुए हैं, जिनमें द रेसिस्टेंस फ्रंट, यूनाइटेड लिबेरेशन फ्रंट जम्मू एंड कश्मीर, मुजाहिदीन गजवत-उल-हिंद और अन्य के नाम शामिल हैं. पिछले तीन सालों में इन आतंकी संगठनों ने कई हमलों को अंजाम दिया है. जिसके बाद अब दोबारा एनआईए पुलवामा और शोपियां के कई इलाकों में टेरर फंडिग मामले में छापेमारी कर रही है ताकि अगले हफ्ते होने वाली जी-20 मीटिंग के दौरान सूरक्षा में कोई चूक न हो.
यह भी पढ़ें:-