मुंबई:  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गुप्त सूचना के आधार पर लोनावाला पोस्ट ऑफिस से एक पार्सल को इंटरसेप्ट किया जिसमें 1036 ग्राम मारिजुआना, गांजा, और बड्स बरामद हुई. पार्सल भेजनेवाले के सुराग की तलाश में नारकॉटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो ने नवी मुंबई के नेरुल में एक अपार्टमेंट में भी छापा मारा और यहां से भी 74 ग्राम मारिजुआना, गांजा, और बड्स बरामद किया.


इस सिलसिले में 2 आरोपियों अहमदाबाद के श्रीमेय शाह और  नवी मुंबई के ओमकार तूप को गिरफ्तार किया गया. एनसीबी के अनुसार दोनों आरोपियों के विरूद्ध मादक पदार्थ संबंधित कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.


एनसीबी ने बताया कि यह प्रतिबंधित सामग्री अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50-55 लाख रूपये की है. जांच में पता चला कि इस ड्रग्स की कन्साइनमेंट को कनाडा से मुंबई और अहमदाबाद में सप्लाई के इरादे से भेजा गया था.


यह भी पढ़ें:


सैफ को विरासत में नहीं मिला था पटौदी पैलेस, 800 करोड़ रू. की इस प्रॉपर्टी के लिए चुकानी पड़ी थी मोटी रकम