एक्टर सैफ अली खान के पटौदी पैलेस के बारे में तो आपने सुना ही होगा और बाकी लोगों की तरह आप भी यही जानते होंगे कि सैफ को यह प्रॉपर्टी विरासत में मिली थी ? लेकिन यह सच नहीं है, खुद सैफ की मानें तो उन्हें इस प्रॉपर्टी को वापस हासिल करने के लिए एक भारी-भरकम कीमत चुकानी पड़ी थी. जी हां, मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था कि 800 करोड़ रुपए के पटौदी पैलेस को वापस पाने के लिए उन्होंने खूब पापड़ बेले थे.


दरअसल, सैफ के पिता, मंसूर अली खान पटौदी के निधन के बाद पटौदी पैलेस नीमराणा होटल्स के पास किराए से चले गए थे. पटौदी पैलेस को साल 2014 तक एक लग्जरी होटल की तरह चलाया जाता रहा फिर एक दिन इस प्रॉपर्टी को चला रहे संचालकों - अमन नाथ और फ्रांसिस ने सैफ से संपर्क किया और उनसे पूछा कि क्या वह इसे वापस चाहते हैं ?



सैफ का जवाब हां में था. जिसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सैफ और पटौदी पैलेस का संचालन कर रहे अमन नाथ और फ्रांसिस ने करोड़ों रुपए में इस पैलेस का सौदा तय किया. खुद सैफ ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, "यह प्रॉपर्टी मुझे विरासत में मिलना चाहिए थी लेकिन इसे पाने के लिए मुझे फिल्मों से हुई कमाई का एक बड़ा हिस्सा खर्च करना पड़ा था."


आपको बता दें कि पटौदी पैलेस एक बेहद खूबसूरत और लग्जरी प्रॉपर्टी है. आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट वेबसाइट के मुताबिक़ इस पैलेस में कुल 150 कमरे, 7 ड्रेसिंग रूम, 7 बेडरूम और 7 बिलियर्ड रूम हैं. यह प्रॉपर्टी कुल 10 एकड़ के क्षेत्र में फ़ैली हुई है.