Controversial State on Prophet Mohammad: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर विवादित बयान देने को लेकर बीजेपी (BJP) से निष्कासित किए नेता नवीन जिंदल से ABP न्यूज ने खास बातचीत की है. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे परिवार (Family) के सोशल अकाउंट (Social Account) को टैग कर के धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मेरी हत्या (Murder) करने पर इनाम रखा गया है जो मेरी हत्या करेगा उसे 1 मिलियन डॉलर (One Million Dollar) का इनाम दिया जाएगा. मेरा पीछा किया जाता है वीडियो (Video) बना लिया जाता है. मानसिक दबाव है पूरे परिवार पर. कल मैं डॉक्टर (Doctor) के पास जा रहा था तो कोई मेरा वीडियो बना रहा था फ़ॉलो (Follow) कर रहा था.


पार्टी के फ़ैसले पर उन्होंने कहा कि मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है. फ़ैसले पर मुझे कोई चर्चा नहीं करनी है. नवीन जिंदल से पूछा गगया कि आपको लगता है कि पार्टी ने आपको लेकर ग़लत फ़ैसला किया? पार्टी लीडरशिप के इस फ़ैसले पर क्या कहना है आपको तो पढ़िए उनका जवाब-


बलिदान देकर परवाह नहीं करनी चाहिए


मोदी जी और अमित शाह ने इस देश के लिये जो भी किया है इससे पहले किसी राजनेता ने इतना नहीं किया है. देश की रक्षा के लिये कुछ बलिदान भी होते हैं तो परवाह नहीं करनी चाहिये. लेकिन उन्होंने जो बलिदान देश के लिये दिये हैं, वो जो सह रहे है, कर रहे बहुत कुछ किया है देश के लिये. भारत का नाम,पहचान पूरे देश में है. जब उनसे पूछा गया कि पार्टी से बाहर निकाले जाने को आप बलिदान के तौर पर देख रहे हैं तो उन्होंने कहा कि असंख्य लोगों की भावनाएं संगठन के सामने आ रही है. वही भावनाएं मेरी भी हैं.


धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं था उद्देश्य


इससे पहले उन्होंने (Naveen Jindal) कहा था कि उनकी इच्छा किसी धर्म (Religion) या समुदाय को ठेस पहुंचाने की नहीं रही. लेकिन जब कोई क्रिया होती है तो उसकी प्रतिक्रिया भी होती है. ये उसी का नतीजा है. क्रिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है मैंने. उन्होंने कहा कि मैंने तो सिर्फ एक सवाल (Raise a Question) ही पूछा है. उन्होंने ये भी कहा कि वो जिस तरह से काम कर रहे हैं उसी तरीके से काम करते रहेंगे.


ये भी पढ़ें: Prophet Row: नूपुर शर्मा, सबा नकवी और नवीन जिंदल समेत 9 लोगों पर FIR, भड़काऊ बयान को लेकर दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन


ये भी पढ़ें: Prashant Kishor News: एक बार फिर BJP के 'फैन' हुए PK, नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर हुई कार्रवाई के बाद कह दी बड़ी बात