Mumbai Corona Udpate: मुंबई सहित महाराष्ट्र में एक तरफ गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) की धूम है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के कारण लोगों की जान जा रही है. हालांकि, कोविड के केस के मामले अधिक दर्ज नहीं हो रहे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में शहर में मृत्यु दर (Covid Death Rate) में बढ़ोतरी हुई है. बीते तीन दिनों में मुंबई (Mumbai) में कोरोना से 12 लोगों की मौत दर्ज की गई है.


गणेश उत्सव 2 साल बाद मुंबई में जरूर धूमधाम से मनाया जा रहा, लेकिन अभी तक कोरोना भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ. इसी बीच बाजारों, गणेश मंडलों और मंदिरों में भीड़ पर कोई नियंत्रण नहीं है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में जिन भी मरीजों की कोरोना से जान गई वह डायबिटीज, हाई बीपी, किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और सभी 50 साल से ऊपर के थे. 


मुंबई का पिछले 6 दिनों में का कोरोना रिकॉर्ड


28 अगस्त- 610 नए कोरोना केस मिले जिसमें से 93 फीसदी मरीजों में कोई लक्षण नहीं थे. इस दौरान 3 मरीजों की मौत हुई.
29 अगस्त- 351 नए केस मिले और 90 प्रतिशत मरीजों में कोई लक्षण नहीं थे. कोविड से 3 मरीजों की जान गई.
30 अगस्त- 516 नए कोरोना केस सामने आए और 94 प्रतिशत मरीजों में कोई लक्षण नहीं मिले जबकि 3 मरीजों को जान गंवानी पड़ी.
31 अगस्त- 638 नए मामले आए और 4 मरीजों की मौत हई. नए मामलों में 93 प्रतिशत मरीजों में कोई लक्षण नहीं मिले.
01 सितंबर- 272 नए कोविड केस मिले और 4 मरीजों की जान गई. करीब 90 फीसदी पेशेंट में कोई लक्षण नहीं पाए गए.
02 सितंबर- 402 नए केस मिले जबकि 4 मरीजों की जान गई. करीब 91 फीसदी मरीजों में कोई लक्षण नहीं पाए गए.


यह भी पढ़ें-


Maharashtra Politics: 'शिवसेना में फूट' के थीम का बनाया था गणेश पंडाल, पुलिस ने विजय तरुण मंडल के खिलाफ की कार्रवाई


Ganesh Chaturthi 2022: नील भट्ट, पायल रोहतगी से लेकर गोपी बहू तक....टीवी स्टार्स ने ऐसे किया गणपति बप्पा का वेलकम