Ganesh Utsav 2022: देशभर में गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसकी सबसे ज्यादा धूम महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखने को मिलती है. लेकिन हाल ही के दिनों में महाराष्ट्र में हुई राजनीतिक उथल पुथल का असर इस बार के गणेश उत्सव पर भी दिखाई दिया है.  


दरअसल महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में एक गणेश पंडाल से बुधवार को पुलिस ने शिवसेना के हालिया विभाजन से संबंधित ‘आपत्तिजनक एवं भड़ाकाऊ’ सजावटी सामग्री जब्त की है. एक अधिकारी ने बताया कि आज शुरू हुए दस दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव के लिए सजावट के तौर पर रखे गये कटआउट जब्त किये गये हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि विजय तरूण मंडल पहले भी भड़काऊ एवं आपत्तिजनक सजावट में शामिल रहा है. उनके अनुसार विजय तरूण मंडल के पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


निरंकुश हो गई है पुलिस


पुलिस की इस कार्रवाई के बाद विजय तरूण मंडल के अध्यक्ष विजय साल्वी ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई अवांछनीय और निरंकुश है. साल्वी ने आरोप लगाया, हर साल हम अपने पंडाल में विभिन्न विषयों को प्रदर्शित करते हैं और इस साल का विषय शिवसेना में विभाजन था. पुलिस की कार्रवाई हिटलरशाही है.


Maharashtra News: शिंदे सरकार आने के बाद बीएमसी में एक के बाद एक तबादले, दो महीने में तीसरा फेरबदल


पुलिस को पहले ही दिखाई थी सामग्री


साल्वी ने दावा किया कि आयोजकों ने पहले ही पुलिस को प्रदर्शित की जाने वाली सामग्री दिखायी थी और उनके निर्देश पर उनमें कुछ बदलाव भी किये गए थे. उन्होंने कहा कि इस साल मंडल विरोधस्वरूप गणेश उत्सव नहीं मनाएगा. उन्होंने बताया कि मंडल 58 सालों से ये उत्सव मनाता आ रहा है. मामला दर्ज होने के विरोध में स्थानीय नेताओं एवं पदाधिकारियों समेत स्थानीय शिवसैनिकों ने पुलिस कार्रवाई के विरुद्ध महाआरती भी की.


मालूम हो कि शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे और 39 अन्य विधायकों ने जून में पार्टी नेतृत्व के विरुद्ध विद्रोह किया था. जिससे उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास आघाड़ी सरकार गिर गयी थी।. जिसके बाद शिंदे 30 जून को भारतीय जनता पार्टी की मदद से मुख्यमंत्री बने थे.


Swine Flu Case In Maharashtra: महाराष्ट्र में बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा, जुलाई तक सामने आए 512 केस