TV Celebs Welcomed Ganpati: पूरे देश में धूमधाम से गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) का त्यौहार मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र में आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारों के बीच इसकी जबरदस्त धूम है. गणेश उत्सव (Ganesh Utsav 2022) के इस मौके पर टीवी सेलेब्स भी पूरे उत्साह के साथ जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े टीवी स्टार्स ने गणपति बप्पा के होम वेलकम की तस्वीरें शेयर की हैं. गुम है किसी के प्यार में फेम नील भट्ट, पायल रोहतगी, अनुपमा स्टार मुस्कान बामने, रुबीना दिलेक, पूजा बनर्जी समेत कई स्टार्स ने अपने घर में बप्पा का स्वागत किया है. 


एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने हाथों में बप्पा की मूर्ति को उठाए एक फोटो अपलोड की. लॉक अप एक्ट्रेस ने भगवान गणेश की 10 दिनों के लिए स्थापना की है. 






टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय ने एक बेहद क्यूट वीडियो अपलोड करके गणपति बप्पा के स्वागत का जश्न मनाया. एक्ट्रेस सिर झुकाए बप्पा की शरण में बैठी नजर आ रही हैं. 






अनुपमा शो में पाखी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुस्कान बामने ने एक वीडियो शेयर कर फैंस को गणेश उत्सव की शुभाकामनाएं दीं. 






विराट उर्फ नील भट्ट ने भी अपने घर में बप्पा का स्वागत किया. गुम हैं किसी के प्यार में फेम विराट और सई बप्पा के साथ पोज देते नजर आए. टीवी के इस हॉट कपल ने सोशल मीडिया पर फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभाकामनाएं भी दीं. 






टीवी अभिनेत्री और गोपू बहू नाम से फेमस देवोलीना भट्टचार्या ने भी अपने घर भव्य अंदाज में गणपति बप्पा का वेलकम किया. वह पीले रंग की साड़ी में बप्पा की पूजा अर्चना करते दिखीं. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने कई वीडियो और फोटो शेयर किए.






अभिनेत्री पूजा बनर्जी ने पति और बच्चे के साथ गणपति महोत्सव का एक वीडियो शेयर किया. पूजा ने गणेश उत्सव की खुशी में लंबा पोस्ट लिखा और अपनी बेहतर सेहत के लिए भगवान गणेश को शुक्रिया कहा. 






बीते कुछ दिनों से टीवी की सबसे विवादित अभिनेत्री बनी हुईं चारू असोपा ने भी सोशल मीडिया पर पति राजीव सेन और बच्ची के साथ गणेश भगवान की पूजा करते हुए तस्वीरें शेयर कीं.






बिग बॉस विनर और टीवी की सबसे बोल्ड अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर पति अभिनव शुक्ला के साथ गणपति के स्वागत में पूजा अर्चना करते हुए तस्वीरें साझा कीं. 






अनुपमा में विलेन बरखा कपाड़िया का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री अश्लेशा सांवत ने पति के साथ गणेश भगवान की आरती उतारते हुए वीडियो अपलोड किया. उन्होंने भगवान से सबके लिए मंगल कामनाएं कीं. 






गणेश चतुर्थी पर बप्पा की मूर्ति को घर लाकर 10 दिनों तक रखा जाता है. फिर इसके बाद भगवान गणेश की मूर्ति को पास के किसी नदी या समुद्र में विसर्जित करने के साथ यह त्यौहार समाप्त होता है जिसे विसर्जन कहा जाता है.