Sanjay Raut Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना के सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को एक स्थानीय ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. इस सप्ताह के अंत में बलार्ड एस्टेट स्थित ईडी के कार्यालय में पेश होने पर वर्षा राउत का उनके पति और मामले में शामिल कुछ अन्य आरोपियों से सामना कराए जाने की संभावना है. संजय राउत की पत्नी के नाम खरीदी गई प्रॉपर्टी के सबूत एबीपी न्यूज के हाथ लगे हैं. 10 लैंड पार्सल संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत और स्वप्ना पाटकर के नाम पर ख़रीदा गए हैं. ये पूरा मिलाकर 36.86 स्क्वायर मीटर है.
ईडी ने इस मामले में एक अगस्त को संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया था और बृहस्पतिवार को एक स्थानीय अदालत ने उनकी हिरासत अवधि को आठ अगस्त तक बढ़ा दिया. ईडी ने पूर्व में अदालत को बताया था कि संजय राउत और उनके परिवार को आवास पुनर्विकास परियोजना में कथित अनियमितताओं के जरिए जमा की गई एक करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि मिली थी. हालांकि, शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत (60) ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया था और अपने खिलाफ दर्ज ईडी के मामले को ‘‘फर्जी’’ बताया था.
पहला लैंड पार्सलतारीख़ - मार्च 2012बेचने वाला का नाम- अविनाश देशपांडे और दीपाली देशपांडेखरीदने वाले का नाम- वर्षा संजय राउत और स्वप्ना पाटकरकितने में खरीदा - सात लाख रुपए
दूसरा लैंड पार्सलतारीख़ - 03-05-2010बेचने वाले का नाम- गिरीश शुक्ला और सुलोचना शुक्लाखरीदने वाले का नाम- वर्षा संजय राउत और स्वप्ना सुजित पाटकरकितने में खरीदा - छह लाख तीस हज़ार
तीसरा और चौथा लैंड पार्सलतारीख़ - 03-05-2010बेचने वाले का नाम- दिलीप खलेखरीदने वाले का नाम -वर्षा संजय राउत और स्वप्ना सुज़ित पाटकरकितने में खरीदा- तेरह लाख पचासी हज़ार
पांचवा लैंड पार्सलतारीख़- 01-06-2011बेचने वाले का नाम- श्रीधर एंडेकरखरीदने वाले का नाम- वर्षा संजय राउत और स्वप्ना सुज़ित पाटकरकितने में खरीदा - सात लाख रुपए
छठा लैंड पार्सलतारीख़- 16-03-2012बेचने वाले का नाम- अविनाश देशपांडे और दीपाली देशपांडेखरीदने वाले का नाम- वर्षा संजय राउत और स्वप्ना सुज़ित पाटकरकितने में खरीदा - दस लाख रुपए
सातवां और आठवां लैंड पार्सलतारीख़- 06-02-2010बेचने वाला का नाम- अभय मालप, कल्पना मालप, संजना मालप और अंकिता मालपखरीदने वाले का नाम- वर्षा संजय राउत और स्वप्ना सुज़ित पाटकरकितने में खरीदा - आठ लाख 9 हज़ार
ये भी पढ़ें- National Herald Case: 'मल्लिकार्जुन खड़गे से ईडी ने की पूछताछ', कांग्रेस नेता ने कहा- डरूंगा नहीं