नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुजरात में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हुये हमले की रात कड़ी निंदा है. पूर्व पीएम ने कहा है, 'लोकतंत्र में हिंसा के लिये कोई जगह नहीं है.'


गुजरात: राहुल गांधी की कार पर पथराव, डिप्टी सीएम बोले- ऑफर के बावजूद नहीं ली बुलेटप्रूफ कार


पुलिस ने कहा है कि एक शख्स ने राहुल गांधी की गाड़ी पर ईंट फेंकी जिससे गाड़ी की पिछली सीट की खिड़की का शीशा टूट गया. संदेह है कि ईंट फेंकने वाला शख्स बीजेपी का समर्थक है. राहुल गांधी गुजरात के बाढ़ग्रस्त बनासकांठा जिले के दौरे पर थे.


राहुल गांधी को हालांकि इस हमले में चोट नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गये. बाद में थारा तालुका में रूनी गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि वह ऐसे प्रदर्शनों और हमलों से डरने वाले नहीं हैं. पूर्व प्रधानमंत्री के ऑफिस ने एक बयान में कहा कि सिंह ने हमले की कड़ी निंदा की है.