देहरादून: उत्तराखंड के कोटद्वार में भारी बारिश और बादल फटने से शुक्रवार को छह लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पनियाला नाले के उफान में कुछ लोग बह गए और कई घर में पानी भर गया.


एनडीआरएफ की टीम इलाके में पहुंची और घरों में फंसे लोगों को निकाला. आपदा में मारे गए लोगों की पहचान लक्ष्य अरोड़ा, ज्योति अरोड़ा, शांति देवी और अजीत कुमार के रूप में की गई है. एक की पहचान होना अभी बाकी है.


रिफ्यूजी कालोनी में पानी भरने के दौरान शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई. इस दौरान रसोई गैस सिलेंडर भी फट गया. हादसे में हरेंद्र भाटिया, उनके बेटे राहुल भाटिया और रेनू भाटिया  झुलस गए. तीनों को कोटद्वार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


देहरादून, ऋषिकेश जैसे राज्य के अन्य शहरों में भी बारिश जारी है. मौसम विभाग ने शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है.