नई दिल्ली: इस साल मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान हो गया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. मणिपुर में 60 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण की 38 सीटों पर चार मार्च को और दूसरे चरण में 22 सीटों पर 8 मार्च को वोटिंग होगी. वहीं 11 मार्च को सभी पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.


बता दें कि गोवा के अलावा इस साल यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं.


मणिपुर में विधानसभा का कार्यकाल


मणिपुर में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल भी 19 मार्च 2012 को शुरू हुआ था. जबकि यह 18 मार्च 2017 को खत्म हो रहा है. मणिपुर में विधानसभा की कुल 60 सीटों पर चुनाव होने हैं.


मणिपुर में किस पार्टी के पास कितनी सीटें


मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों में से 42 सीटें कांग्रेस के पास, 7 सीटें तृणमूल कांग्रेस के पास, 5 सीटें मणिपुर स्टेट कांग्रेस पार्टी के पास और 6 सीटें क्षेत्रीय पार्टी के पास हैं.


आज से आचार संहिता लागू


देश में इस साल यूपी, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनवा होने हैं. जिसके मद्देनज़र आज चुनाव आयोग ने इन पांच राज्यों में आचार संहिता लागू कर दी है.



यह भी पढें

FULL INFORMATION यूपी विधानसभा चुनाव : सात चरणों में पड़ेंगे वोट, 11 मार्च को आएंगे नतीजे

पंजाब में 4 फरवरी को होंगे विधानसभा के चुनाव, 11 मार्च को आएंगे नतीज़े

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: 15 फरवरी को सभी 70 सीटों पर मतदान, 11 मार्च को आएंगे नतीजे

गोवा में में 4 फरवरी को होंगे विधानसभा के चुनाव, 11 मार्च को आएंगे नतीजे

जानें- कब खत्म हो रहा है यूपी सहित पांच राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल

यूपी सहित पांच राज्यों में आचार संहिता लागू, जानें- क्या होती है आचार संहिता