Dimple Yadav Won Mainpuri By-Election: समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) करीब 2 लाख 31 हजार वोटों से मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) पर आगे चल रही हैं. हालांकि, उनके ससुर दिवंगत मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का रिकॉर्ड आज भी बरकरार है. मुलायम सिंह यादव ने 2014 में इस सीट को 3.64 लाख वोटों से जीता था. यह रिकॉर्ड अभी भी कायम है. डिंपल यादव के सामने बीजेपी उम्मीदवार रघुराज शाक्य चुनाव लड़ रहे हैं.


मैनपुरी पर मुलायम का वर्चस्व


नेताजी के नाम से मशहूर मुलायाम सिंह यादव ने 4 अक्टूबर 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया था. साल 1996 में उन्होंने पहला चुनाव लडा. उसके बाद उन्होंने ऐसा वर्चस्व बनाया कि आज तक कोई भी अन्‍य पार्टी इस सीट पर जीत दर्ज नहीं करा सकी. 1996 के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए 9 बार चुनाव हो चुके हैं, लेकिन हर बार जीत समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की ही हुई है. 


2014 में मुलायम को मिले थे 3.64 लाख वोट


2014 का साल हर किसी को याद है. देश में मोदी की लहर थी और बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से केंद्र में सरकार बनाई, लेकिन मुलायम के गढ़ में सेंध लगाने में बीजेपी असफल रही. 2014 में मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी सीट पर 3.64 लाख वोटों से जीत हासिल की, जो रिकॉर्ड आज तक कायम है.  हालांकि, अखिलेश के चाचा राम गोपाल यादव ने मतदान के दिन कहा था डिंपल यादव, मुलायम सिंह यादव से भी 3 गुना अधिक वोटों से जीत दर्ज करेंगी.


मैनपुरी फतह करने वालीं डिंपल यादव को जानिए



  • पूर्व सीएम और यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव की पत्नी है.

  • पूर्व सीएम और एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू है.

  • दो बार कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं.

  • 2012 के उपचुनाव में पहली बार सांसद बनी थीं.

  • 2014 में दूसरी बार सांसद बनीं, लेकिन 2019 में चुनाव हार गई थीं.

  • 2009 में फिरोजाबाद से लोकसभा का उपचुनाव हार चुकी हैं.


डिंपल यादव – संपत्ति



  • 2009: 2 करोड़ की चल-अचल संपत्ति

  • 2012: 9.03 करोड़ की चल अचल संपत्ति

  • 2014:  28.05 करोड़ की चल अचल संपत्ति

  • 2019: 37.78 करोड़ की चल अचल संपत्ति


ये भी पढ़ें- कांग्रेस को 'ऑपरेशन लोटस' का डर, सीएम भूपेश बघेल बोले- हिमाचल में कुछ भी कर सकती है बीजेपी