Maharashtra LIVE: कांग्रेस, शिवसेना और NCP के विधायकों ने एकजुटता की खाई कसम, शरद पवार बोले-अजित पवार के साथ कोई नहीं जाएगा

महाराष्ट्र में सत्ता के लिए चल रहे उठापटक के बीच आज का दिन बेहद खास हो चला है. मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस तीनों पार्टियों के कुल 162 विधायक पहुंचे और वहां शक्ति प्रदर्शन किया. उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने विधायकों को संबोधित किया. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

ABP News Bureau Last Updated: 25 Nov 2019 08:29 PM

बैकग्राउंड

मुंबई: महाराष्ट्र में सत्ता के लिए चल रहे उठापटक के बीच आज का दिन बेहद अहम है. आज सबकी नजर सुप्रीम कोर्ट पर है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से आज जो...More

होटल हयात में शरद पवार ने कहा कि सभी 162 विधायक साथ हैं और हमें आगे भी साथ रहना है. विधायकों को अधूरी जानकारी देकर अजित पवार ले गए और हमने अजित पवार को विधायक दल के नेता से हटा दिया है. फ्लोर टेस्ट में हमारे 162 से ज्यादा विधायक मौजूद रहेंगे.