Eknath Shinde On Sanjay Raut: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने रविवार को कहा कि यदि शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) बेकसूर हैं, तो अपने खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई से उन्हें डरना नहीं चाहिए. शिंदे ने औरंगाबाद (Aurangabad) में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘‘राउत ने घोषणा की है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. यदि ऐसा है तो जांच से डर क्यों रहे हैं? इसे होने दीजिए. यदि बेकसूर हैं तो किस बात का डर है?’’


मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ईडी ने रविवार को मुंबई स्थित राउत के आवास पर तलाशी ली. अपने आवास पर ईडी के तलाशी शुरू करने के बाद राउत ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेता हूं कि किसी घोटाले से मेरा कोई लेना देना नहीं है.’’ परिस्थितियों से विवश होकर शिवसेना के बागी खेमे में शामिल होने संबंधी पार्टी के नेता अर्जुन खोतकर के बयान के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘क्या हमने उन्हें न्योता दिया था? ईडी के डर से या किसी और दबाव के चलते हमारे पास या बीजेपी के पास नहीं आइए.’’


शिवसेना कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के खिलाफ भड़काया


इस बीच, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी कहा कि राउत ने यदि कुछ गलत नहीं किया है तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. पूर्व मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, ‘‘संजय राउत अनावश्यक रूप से दिवंगत बालासाहेब ठाकरे का जिक्र कर रहे हैं और शिवसेना के कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के खिलाफ भड़का रहे हैं. यदि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है, तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं है.’’


राजनीतिक टिप्पणी न करें संजय


बीजेपी (BJP) नेता एवं पूर्व सांसद किरीट सोमैया (kirit somaiya) ने कहा कि राउत (Sanjay Raut) अभी जांच के दायरे में हैं और उनके खिलाफ आरोप नहीं तय किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अभी कोई राजनीतिक टिप्पणी (Political Statement) नहीं करनी चाहिए. यदि वह संलिप्त (किसी अनियमितता में) पाये जाते हैं, तो उन्हें कार्रवाई का सामना करना होगा.’’


ये भी पढ़ें: Patra Chawl Scam: शिवसेना नेता संजय राउत को ईडी ने लिया हिरासत में, सुबह घर पर की थी छापेमारी


ये भी पढ़ें: Patra Chawl Land Scam: स्वप्ना पाटकर को मिली ED के सामने चुप रहने की धमकी, पात्रा चॉल मामले में चल रही है पूछताछ