मुंबई: लॉकडाउन के चलते देश में सब कुछ रुका हुआ है. महाराष्ट्र जो कि एक समुद्री सीमा वाला राज्य है जहां इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का बहुत काम होता है वहां भी सब कुछ ठप है. इस बंदी के बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया (जहाजरानी) को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने आयातकों और निर्यातकों पर लगाए गए जमीन के किराए और विलंब शुल्क माफ करने का अनुरोध किया है.
लॉकडाउन के बीच निर्यातकों और आयातकों को होने वाली वित्तीय कठिनाइयों और चुनौतियों के बीच महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री का केंद्र के मंत्री को यह पत्र व्यवसायियों को सहूलियत देने के उद्देश्य से लिखा गया है. पत्र में असलम शेख ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते उद्योग और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है.
उन्होंने लिखा है कि संकट के समय में व्यवसायियों को सहयोग करने से अर्थव्यवस्था में मदद मिलेगी. साथ ही व्यापार को सुगम बनाने के लिए बंदरगाह पर माल उतरने से लेकर जमीन के किराए विलंब शुल्क पर छूट दी जाए. पत्र में असलम शेख ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है की तमाम सबूतों का इंतजाम करते हुए जिन व्यापारियों से राशि चार्ज की गई है उन्हें भुगतान भी किया जाए.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus: अमेरिका में अबतक 55 हजार लोगों की मौत, 9 लाख 87 हजार से ज्यादा संक्रमित
कोरोना से दुनिया भर में करीब 30 लाख लोग संक्रमित, मरने वालों की संख्या भी दो लाख के पार