Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख छह हजार के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 73,859 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जबकि मरने वाले लोगों की संख्या में 3,751 का और इजाफा हुआ है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, 210 देशों में अब तक 29 लाख 94 हजार 352 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 2 लाख 06 हजार 969 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 878,701 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं.


कम हो रहा है मौतों का आंकड़ा
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले और मौतों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. रविवार को दुनियाभर में 73 हजार नए केस सामने आए. इससे एक दिन पहले 90 हजार केस एक दिन में बढ़े थे. और उससे भी पहले रोजाना औसतन एक लाख केस दुनिया में बढ़ रहे थे. इसी तरह मौतों की संख्या में भी काफी कमी आ रही है.


दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं. और करीब एक चौथाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं. अमेरिका के बाद स्पेन कोविड-19 से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां 23,190 लोगों की मौत के साथ कुल 226,629 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मौतों के मामले में इटली दूसरे नंबर पर है. इटली में अब तक 26,644 मौत हो चुकी है, जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 197,675 है. इसके बाद फ्रांस, जर्मनी, यूके, टर्की, ईरान, चीन, रूस, ब्राजील, बेल्जियम जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.




  • फ्रांस: केस- 162,100, मौतें- 22,856

  • जर्मनी: केस- 157,770, मौतें- 5,976

  • यूके: केस- 152,840, मौतें- 20,732

  • टर्की: केस- 110,130, मौतें- 2,805

  • ईरान: केस- 90,481, मौतें- 5,710

  • चीन: केस- 82,830, मौतें- 4,633

  • रूस: केस- 80,949, मौतें- 747

  • ब्राजील: केस- 62,859, मौतें- 4,271

  • कनाडा: केस- 46,895, मौतें- 2,560


टर्की, यूके, जर्मनी समेत सात देश ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई है. पांच देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन) ऐसे हैं, जहां 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 55 हजार पार पहुंच गया है.


ये भी पढ़ें-
भारत के 7 राज्य ऐसे हैं जहां सबसे कम कोरोना के मामले आए सामने, नहीं हुई एक भी मौत


कोरोना से ठीक होने के बाद सिंगर कनिका कपूर की सफाई, कहा - ठीक थी तभी पार्टियों में गई