वॉशिंगटन: अमेरिका में जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अबतक 9 लाख 87 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं इस महामारी के चलते 55 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. एक नए अध्ययन से संकेत मिले हैं कि इस बात की पूरी संभावना है कि जब तक किसी को पता चलता, उससे बहुत पहले ही वायरस यूएस के कई शहरों में फैल चुका था.


22 हजार 275 मौतों के साथ न्यूयॉर्क टॉप पर

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या 9 लाख 87 हजार 160 हो गई है. वहीं, 55 हजार 413 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में 1 लाख 18 हजार 781 लोग ठीक भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से प्रभावित देश के किसी भी अन्य स्टेट की तुलना में न्यूयॉर्क कुल 22 हजार 275 मौतों सहित दो लाख 93 हजार 991 मामलों के साथ टॉप पर बना हुआ है.

कोरोना से दुनिया भर में करीब 30 लाख लोग संक्रमित, मरने वालों की संख्या भी दो लाख के पार

न्यू जर्सी दूसरे स्थान पर

इसके बाद 5,938 मौतों और कुल एक लाख 9 हजार 38 संक्रमित मामलों सहित न्यू जर्सी दूसरे स्थान पर है. वहीं 40 हजार से अधिक मामलों वाले अन्य स्टेट्स में मैसाचुसेट्स, कैलिफोर्निया और पेंसिल्वेनिया शामिल हैं.